Rajya Sabha by Election: हरियाणा में राज्यसभा के उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर कांग्रेस नेता पर हमला बोला है. उन्होंने एक बार फिर से प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है. 


जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, ''हमने कई बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कहा कि वह राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करें और हम उनका समर्थन करेंगे, लेकिन वह हिम्मत नहीं जुटा सके. उनका डर और कमजोरी बताती है कि वह जेल जाने से डरते हैं." 




हुड्डा बीजेपी से डरते हैं और मिले हुए हैं- दुष्यंत चौटाला


हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तंज कसते हुए आगे कहा, ''जब उनके 30 विधायक थे. एक फॉर्म भरवाने के लिए तो 10 चाहिए थे. हमारे पास तो तीन हैं. हम तो भरवा नहीं सकते थे, फॉर्म ही कैंसल हो जाता. मगर उनका पीछे हटना ये दिखाता है कि कहीं न कहीं बीजेपी से डरते भी हैं और मिले हुए हैं.''


कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एकमात्र सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. 9 राज्यों में राज्यसभा की 12 खाली सीटों के लिए चुनाव 3 सितंबर को होने जा रहे हैं. इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने का बुधवार को अंतिम दिन था. 


नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार (22 अगस्त) को है जबकि उम्मीदवार 27 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. अगर जरुरी हुआ तो हरियाणा विधानसभा सचिवालय में 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. 


बता दें कि बीजेपी की नेता किरण चौधरी ने हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या को देखते हुए किरण चौधरी का इस सीट पर जीतना लगभग तय माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


'कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बन गई तो दिल्ली वाले 6 महीने में गिरा देंगे', BJP के मंत्री के बयान पर बवाल