दुष्यंत चौटाला ने BJP के साथ पूर्व की हुड्डा सरकार को भी घेरा, क्या हैं सियासी मायने?
Dushyant Chautala News: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी लगातार उन योजनाओं को लेकर सम्मान समारोह कर रहे हैं, जिनको हमने 2-3 साल पहले लागू किया.
![दुष्यंत चौटाला ने BJP के साथ पूर्व की हुड्डा सरकार को भी घेरा, क्या हैं सियासी मायने? Dushyant Chautala JJP Attack On CM Nayab Singh Saini Congress Bhupendra Singh Hooda Haryana Assembly Elections दुष्यंत चौटाला ने BJP के साथ पूर्व की हुड्डा सरकार को भी घेरा, क्या हैं सियासी मायने?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/edd1385d235ea164c746a2905cade7a31721993192549957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में JJP नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार (26 जुलाई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार से सवाल पूछे. साथ ही कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी घेरा.
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, ''ग्रुप डी में हरियाणा सरकार द्वारा घोषित BCA के लिए 5 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किस आधार पर हुआ?''
BPL कार्ड धारकों की संख्या सरकार स्पष्ट करे- दुष्यंत चौटाला
उन्होंने आगे कहा, ''सीएम सैनी लगातार सम्मान समारोह कर रहे हैं उन योजनाओ का जिनको हमने 2-3 साल पहले लागू किया और साथ ही, BPL कार्ड धारकों की संख्या को सरकार स्पष्ट करे. BPL परिवारों को दिए जा रहे प्लॉट्स की Demarcation नहीं हुई है. हुड्डा सरकार में गरीब जनता के साथ हुए धोखे को एक बार फिर दोहराया जा रहा है.''
प्रेस कांफ्रेंस में मुद्दा -5:
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 26, 2024
सैनी साहब का सरकार में कण्ट्रोल इतना कमजोर है कि डॉक्टर्स के साथ 12 घंटे की बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया। आज मेडिकल व्यवस्था ठप्प हो चुकी है। pic.twitter.com/W6BaFqATy3
मेडिकल व्यवस्था ठप्प- दुष्यंत चौटाला
उन्होंने मेडिकल व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ''सैनी साहब का सरकार में कण्ट्रोल इतना कमजोर है कि डॉक्टर्स के साथ 12 घंटे की बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया. आज मेडिकल व्यवस्था ठप्प हो चुकी है.''
दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा को भी घेरा
दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी घेरते हुए कहा, ''रोजगार मेरा अधिकार कानून में स्थानीय युवाओं के लिए 75% आरक्षण का कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा में विरोध किया गया और कर्णाटक में 100% आरक्षण का कानून ले आई. हुड्डा साहब बताएं उन्होंने हरियाणा के युवाओं के अधिकार का विरोध क्यों किया?
जेजेपी नेता ने आगे कहा, ''6000 रु. पेंशन करने का वादा करने वाले भूपेन्द्र हुड्डा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में कितनी पेंशन बढाई ? गैस सिलेंडर पर कितनी स्टेट सब्सिडी दी? कांग्रेस कुछ भी कर के सरकार बनाना चाहती है, जिसके लिए वो ऐसे हवाई वादे कर रही है.''
दुष्यंत चौटाला जहां एक तरफ राज्यसभा उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कर रहे थे, इस बीच भूपेंद्र हुड्डा पर सीधे तौर पर निशाना साधने के मायने-मतलब निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Ajay Chautala: जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला की कार हादसे की शिकार, बाल-बाल बचे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)