(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राज्यसभा उपचुनाव पर दुष्यंत चौटाला बोले, 'अगर भूपेंद्र हुड्डा की BJP से सांठ-गांठ नहीं है तो...'
Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे.
Rajya Sabha By Election: हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि हुड्डा की अगर बीजेपी से सांठ-गांठ नहीं है तो राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करें.
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है. अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं. अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है.''
21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है। अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से साँठ-गाँठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे। हम पहले से ही…
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 19, 2024
उधर का हो और इधर का दिखता रहे- दुष्यंत चौटाला
उन्होंने आगे कहा, ''अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से सांठ-गांठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे. हम पहले से ही बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करने का वादा कर चुके है. जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे.''
बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव को लेकर सभी की नजरें टिकी हैं. कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनाव में रोहतक से जीत दर्ज की है. जिसके बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई है.
जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम कई बार राज्यसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोल चुके हैं. वो कई बार कह चुके हैं जानबूझकर हुड्डा कांग्रेस का उम्मीदवार खड़ा करना नहीं चाहते हैं.
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की भी घोषणा हो चुकी है. चुनाव के ऐलान के बाद से अजय चौटाला के नेतृत्व वाली पार्टी जेजेपी को लगातार झटका लग रहा है. पार्टी के चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होंगे. वहीं 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें: