(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरियाणा की कानून-व्यवस्था को लेकर CM सैनी पर बरसे दुष्यंत चौटाला, कहा- 'अपराधियों और लुटेरों का..'
Haryana News: हरियाणा में बढ़ते क्राइम को लेकर जेजेपी के दिग्गज नेता दुष्यंत चौटाला लगातार सीएम नायब सिंह सैनी को घेर रहे है. वहीं उन्होंने इनेलो-बसपा गठबंधन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.
Haryana News: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी के कद्दावर नेता दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था बहुत खराब है यहां अपराधियों और लुटेरों का बोलबाला है. चौटाला ने कहा कि नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद अपराधियों को चेतावनी दी थी कि वे राज्य छोड़कर चले जाएं. लेकिन आज राज्य की कानून-व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि फिरौती, डकैती, गोलीबारी और हत्या की घटनाएं खुलेआम हो रही है.
‘अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही’
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कुछ घटनाओं की ओर इशारा किया, जिनमें हांसी में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता रवींद्र सैनी की हत्या, सोनीपत में एक दूधवाले की हत्या और हिसार में एक शोरूम में गोलीबारी की घटना शामिल है. चौटाला ने दावा किया गया कि कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. ऐसी सभी घटनाएं साबित करती हैं कि गृह मंत्री के रूप में सैनी का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने सीएम सैनी से सवाल करते हुए पूछा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.
उपचुनावों के नतीजों पर भी बोले चौटाला
सात राज्यों में 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस और बीजेपी को खारिज कर दिया है और क्षेत्रीय दलों पर भरोसा जताया है. इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लोग राष्ट्रीय पार्टियों को खारिज कर देंगे और क्षेत्रीय दलों को मजबूत करेंगे.
इनेलो-बसपा गठबंधन चौटाला ने क्या कहा?
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठबंधन के सवाल पर चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन कितने समय तक चलेगा और इस गठबंधन का क्या होगा, यह जनता तय करेगी.बता दें कि इनेलो ने 11 जून को इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने पूर्व सहयोगी बसपा के साथ फिर से हाथ मिलाने का फैसला किया है. समझौते के तहत हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 37 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटें इनेलो के लिए छोड़ देगी. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है.
स्टिल्ट-प्लस चार मंजिल फैसले को वापस लेने की मांग
वहीं दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार से पूरे राज्य में स्टिल्ट-प्लस चार मंजिल (एस + 4) निर्माण की अनुमति देने के अपने फैसले को वापस लेने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जेजेपी स्टिल्ट प्लस चार मंजिल निर्माण की अनुमति देने का विरोध करती है और सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए अन्यथा वह इसका पुरजोर विरोध करेगी. हरियाणा सरकार ने हाल ही में पूरे राज्य में स्टिल्ट-प्लस चार मंजिल (एस+4) निर्माण की अनुमति दी है. यह अनुमति कुछ शर्तों के साथ पुरानी कॉलोनियों को भी दी गई है.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता, खुद भी कराई जांच