Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी (BJP) की मांग पर हरियाणा में सियासत शुरू हो गयी है. हरियाणा की बीजेपी इकाई ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पत्र के जरिये वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की गयी है. हरियाणा में एक अक्टूबर को चुनाव होने हैं. बीजेपी की मांग पर पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) का बड़ा बयान सामने आया है.
जींद (Jind) में उन्होंने आज दावा किया कि बीजेपी को 20 सीट से भी कम मिलने जा रहा है. इसलिए मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीट कम आने की आशंका में बीजेपी घबराई हुई है.
दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि उचाना विधानसभा की जनता जननायक जनता पार्टी उम्मीदवार को आशीर्वाद देगी. कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को उचाना की जनता नकार देगी. उन्होंने कहा कि उचाना में पीएम मोदी के प्रचार करने का भी बीजेपी को फायदा नहीं मिलेगा. उचाना की जनता ने जेजेपी उम्मीदवार को विधानसभा भेजने का मन बना लिया है. दुष्यंत चौटाला ने दावा किया जेजेपी पहले से ज्यादा सीट जीतकर विधानसभा में पहुंचेगी.
बीजेपी की मांग पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला?
उन्होंने चौधरी वीरेन्द्र सिंह के बयान पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हम चुनावी मैदान में लड़कर जीत दर्ज करेंगे. दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के बाद प्रेस को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में एक अक्टूबर को मतदान कराये जायेंगे.
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वोटिंग डेट आगे बढ़ाने की मांग की है. पत्र में तर्क दिया गया है कि लगातार छुट्टियां होने की वजह से मतदान प्रतिशत में गिरावट की आशंका है. बीजेपी की मांग पर जेजेपी को हमला करने का मौका मिल गया.
(रिपोर्ट- सोमनाथ गोयल)
ये भी पढ़ें-
हरियाणा चुनाव पर मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा, 'अपनी हार सामने देखकर BJP...'