(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exclusive: क्या बीजेपी से फिर गठबंधन करेगी जेजेपी? दुष्यंत चौटाला ने साफ किया रुख
Dushyant Chautala Exclusive: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान BJP से गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार है.
Dushyant Chautala On BJP JJP Alliance: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल जारी है. इस बीच पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उनकी पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है. एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम नाश्ते पर नेताजी कार्यक्रम में चौटाला ने भविष्य में बीजेपी से गठबंधन करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, ''जनता के लिए अगर हमने अच्छा काम किया है तो जनता हमें ही चुनेगी. राजनीति के अंदर क्या संभावनाएं बनेगी भविष्य में, न आप तय कर सकते हैं और न हम, ये इलेक्टोरल तय करेगा.''
दुष्यंत चौटाला ने कहा, ''अगर नंबर आएंगे और इस नंबर से स्टैब्लिटी मिलती है तो उसके ऊपर (बीजेपी से गठबंधन) विचार किया जाएगा. मैं तो ये लड़ाई लडूंगा कि छह महीने बाद हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 45 प्लस हमारे एमएलए आ जाएं. हमें क्यों किसी और के पास जाने की जरूरत पड़ेगी?''
किसान आंदोलन को लेकर क्या बोले दुष्यंत चौटाला?
— ABP News (@ABPNews) March 27, 2024
'नाश्ते पर नेताजी' में JJP नेता दुष्यंत चौटाला @Dchautala से EXCLUSIVE बातचीत@manogyaloiwal के साथhttps://t.co/smwhXUROiK#NashteParNetaji #DushyantChautala #Haryana #LokSabhaElections #Elections2024 #ABPNews pic.twitter.com/tS88yHTmLI
बीजेपी के 400 पार के नारों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें इतिहास से सीखना पड़ेगा. 70 में एक नारा था, इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया...रिजल्ट क्या आया. मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने. कुछ नहीं पता इलेक्टोरल ने मन बना लिया कि सत्ता परिवर्तन करना है तो 400 की जगह 200 सीटें भी आनी मुमकीन नहीं है.
बता दें कि 12 मार्च को हरियाणा में करीब साढे चार साल पुराना बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट गया था और मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सरकार में दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री थे.
मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
Punjab: रवनीत सिंह बिट्टू के कांग्रेस छोड़ने पर प्रताप बाजवा बोले- ‘हमें अफसोस नहीं, शांति मिली है'