लोकसभा चुनाव में हरियाणा में BJP के साथ होगा गठबंधन? दुष्यंत चौटाला बोले- 'हम तो...'
Dushyant Chautala News: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 3 मार्च को जननायक जनता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक होगी. पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला जो भी आदेश देंगे उस पर सभी कार्यकर्ता काम करेंगे.
![लोकसभा चुनाव में हरियाणा में BJP के साथ होगा गठबंधन? दुष्यंत चौटाला बोले- 'हम तो...' Dushyant Chautala On JJP Executive Meeting Lok Sabha Elections Alliance in Haryana लोकसभा चुनाव में हरियाणा में BJP के साथ होगा गठबंधन? दुष्यंत चौटाला बोले- 'हम तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/9562008850193749d3cad57feeaa83e01709302110840129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dushyant Chautala Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में जेजेपी ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपनी कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि वो सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपनी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीन मार्च को जननायक जनता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक होगी. पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला जो भी आदेश देंगे उस पर सभी कार्यकर्ता निर्देशानुसार काम करेंगे.
दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि हमने 6 लोकसभा सीट कवर की है. जल्द ही हम 7वीं लोकसभा सीट पर नव संकल्प रैली को लेकर शेड्यूल जारी करेंगे. लोकसभा चुनाव में अलायंस को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही गठबंधन के साथी दलों के साथ बैठकर निष्कर्ष निकाला जाएगा.
हरियाणा लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी (JJP) के युवा नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति को लेकर तंज कसा. उन्होंने सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर हमला बोला. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस कभी कहती थी कि वो मजबूत हैं और प्रदेश नेतृत्व में उन्हें किसी की जरूरत नहीं है, आज वही पार्टी आप को साथ लेकर युद्ध के मैदान में उतर रही है.
आप और कांग्रेस में गठबंधन
गौरतलब है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. आप ने पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र सीट से प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र सीट पर चुनावी मैदान में है. हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं और 9 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
मौजूदा वक्त में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट से रतन लाल कटारिया बीजेपी के सांसद हैं. कुरुक्षेत्र से बीजेपी के नयाब सिंह सैनी संसद के सदस्य हैं. सिरसा से बीजेपी की सुनीता दुग्गल सांसद हैं. हिसार से बीजेपी के बृजेंद्र सिंह, करनाल से बीजेपी के संजय भाटिया, सोनीपत से बीजेपी के रमेश चंद्र कौशिक सांसद हैं. वहीं, रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा बीजेपी सांसद हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ से धरमबीर सिंह, गुड़गांव से राव इंदरजीत सिंह और फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर बीजेपी सांसद हैं.
हरियाणा में BJP अकेले सभी 10 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, दुष्यंत चौटाला की राह होगी जुदा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)