Haryana Old Age Pension: बजट में बुढ़ापा पेंशन (Old Age Pension) में ढाई सौ रुपए की बढ़ोत्तरी पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि यदि जजपा (JJP) के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायक होते तो हरियाणा में पहली कलम 5100 रुपए पेंशन करने के फैसले पर मुहर लगती.


डिप्टी सीएम ने 5100  रुपए पेंशन न होने पर दुख जाहिर किया. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं गठबंधन की सरकार में पेंशन में हुई 250 रुपए की बढ़ोत्तरी से भी खुश हूं और इसे और बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा.  उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन 3 साल में 750 रुपए बढ़कर  2750 हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है, लेकिन यदि हमारी सरकार होती तो मैं इसे 5100 रुपए कर देता.


1 अप्रैल से मिलेगा लाभ


इसके अलावा सरकार ने विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन में भी समान बढ़ोत्तरी की है. इस बढ़ी हुई पेंशन का लाभ लोगों को 1 अप्रैल 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा. हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 23 फरवरी को  वित्त वर्ष 2023-24 का  1.83 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था.  पेंशन के लिए बजट में 1300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.  इस पेंशन योजना का लाभ प्रदेश के 29.71 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा. इसके अलावा खट्टर सरकार ने बजट में 60 या इससे अधिक उम्र की लोगों को किराए में छूट देने का भी प्रावधान किया है. पहले किराये में छूट देने की उम्र 65 वर्ष थी.


एक साथ नहीं होंगे चुनाव


दुष्यंत चौटाला ने साफ किया कि हरियाणा में इस बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ नहीं होंगे, दोनों चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे. 


यह भी पढ़ें: खुशखबरी! इस टोल प्लाजा के गुजरने वालों को मिलेगी 40% की छूट, NHAI ने घटाई दरें, आज से लागू