(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला का बड़ा ऐलान, कहा- 'हम उन लोगों को...'
Dushyant Chautala News: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता हर गांव को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करेंगे. हम उन लोगों को भी साथ लाने का प्रयास करेंगे जो अन्य विचारधाराओं में शामिल हो गए हैं.
Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद अब जननायक जनता पार्टी (JJP) भी चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेजेपी जमीनी स्तर पर अपनी पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जेजेपी कार्यकर्ता हर गांव और घर को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करेंगे. हम उन लोगों को भी साथ लाने का प्रयास करेंगे जो छूट गए हैं या अन्य विचारधाराओं में शामिल हो गए हैं.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम पहले से भी ज्यादा ताकत के साथ लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. कार्यकर्ता इस काम में जुट गए हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं इलेक्शन कमिश्नर की पीसी सुन रहा था कि युवा बहुत बड़ी संख्या में हैं. महिलाओं का भी औसत करीब 50 फीसदी वोट शेयर है. इन सभी को हमें जोड़ना है.''
'दूसरी विचारधारा में शामिल हुए लोगों को साथ लाएंगे'
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दुष्यंत चौटाला के साथ जेजेपी के दूसरे नेता और समर्थक प्रचार प्रसार में जुटे हैं. आम लोगों को जोड़ने की कोशिश के साथ ही दूसरे दलों के नेताओं को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह कांग्रेस छोड़ कर जननायक जनता पार्टी (JJP) में शामिल होने का निर्णय किया है. हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया. बहादुर सिंह भिवानी- महेन्द्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. दुष्यंत चौटाला ने ऐलान करते हुए कहा कि उन सभी लोगों को साथ में लाने का प्रयास करेंगे जो छूट गए हैं.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "JJP workers will try to connect every village and house with the party. We will also try to bring those who have been left out or joined other ideologies," says Jannayak Janata Party chief Dushyant Chautala at a press conference in Chandigarh.… pic.twitter.com/HHykPOP5LR
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2024
हरियाणा में कब है लोकसभा चुनाव?
हरियाणा में सभी 10 सीटों पर छठे चरण में चुनाव होंगे. छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं 4 जून को वोटों की गिनती होगी. गौरतलब है कि बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूटने के बाद प्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन टूट गया था और तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जेजेपी नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को प्रदेश की कमान सौंपी थी. मनोहर लाल खट्टर अब करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
ये भी पढ़ें: