Haryana News: हरियाणा (Haryana) के सत्तारूढ़ गठबंधन में खींचतान की अटकलें चल रही हैं. वहीं, इस बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chuatala) ने यह साफ किया है कि गठबंधन में सब ठीक है. दुष्यंत चौटाला बुधवार को कहा, 'अभी कोई संशय नहीं है और फिलहाल सब ठीक है.' चौटाला चरखी दादरी नई अनाज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने आए थे. इसी दौरान उन्होंने मौजूदा गठबंधन को लेकर यह बात कही.


 हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी  गठबंधन में रार की अटकलों पर उन्होंने कहा, 'अभी कोई संशय नहीं है. गठबंधन सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए जनहित में काम किया और आगे भी ऐसा करती रहेगी. हम चुनाव की घोषणा के बाद ही गठबंधन पर चर्चा करेंगे, फिलहाल सब ठीक है.' गठबंधन को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं.जबकि गठबंधन पर चर्चा नहीं है और सरकार में दोनों पार्टियों के बीच किसी काम को लेकर कोई संशय भी नहीं है.


बीजेपी और जेजेपी संगठन मजूबत करने पर कर रही काम- दुष्यंत
कांग्रेस-इनेलो के बीच गठबंधन की चर्चा पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'पिछले छह महीने से हम ऐसी चर्चा सुन रहे हैं....' उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी अपने-अपने स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सब्जी मंडी की ‘मार्केटिंग फीस’ माफ कर दी है और यह निर्णय व्यापारियों की मांग पर लिया गया है और इसका फायदा प्रदेश में फल और सब्जियों के हजारों विक्रेताओं को मिलेगा.


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चरखी दादरी में नया बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज और पुलिस लाइन के निर्माण के लिए करीब 100 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि तीन गांवों के नाम अब तक सामने आए हैं और उपयुक्त स्थान पर तीनों परियोजनाएं कार्यान्वित होंगी.


ये भी पढ़ें-


Haryana Pension: 70 साल से पुराने पेड़ों के मालिकों को सरकार देगी पेंशन, वन मंत्री ने किया ऐलान, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन