Haryana Politics: ‘नायब सैनी न तो गृह विभाग का जिम्मा संभाल पा रहे हैं और न...’ दुष्यंत चौटाला का निशाना
Haryana News: दुष्यंत चौटाला ने सीएम नायब सिंह सैनी पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ‘फेल’ हो चुकी है.
Haryana Latest News: हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के मौजूदा हालातों को चिंताजनक करार देते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ‘फेल’ हो चुकी है. चौटाला ने कहा कि बुधवार को हांसी में जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता रविंद्र सैनी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई और अब तक एक भी आरोपी को नहीं पकड़ा गया. उन्होंने आगे कहा कि महेंद्रगढ़ में टोल प्लाजा, पानीपत और सोनीपत में भी गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी न तो गृह विभाग का जिम्मा संभाल पा रहे हैं और न ही पुलिस को अपने नियंत्रण में रख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिनों से प्रदेश में विफल शासक के चलते जनता में भारी रोष है और ऐसे में अगर सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाती है तो प्रदेश के हालात बहुत खराब हो सकते है.
मृतक जेजेपी नेता के परिजनों से मिले दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा कि जेजेपी नेता रविन्द्र सैनी के परिजनों से मिलने हांसी के सिविल हॉस्पिटल पहुंचा और मॉडल टाउन स्थित आवास पर रविन्द्र सैनी के पिता से भी मिलकर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया. जेजेपी परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी बोला हमला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रदेश में बढ़ती आपराधिक वारदातों के लिए सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि चारों तरफ आतंक ही आतंक. हरियाणा में लगातार 3 दिनों में 3 वारदातो ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. लाडवा, हांसी और अब गोहाना में ताबड़तोड़ गोलियों की मौत से सहमा शहर. आखिर कब तक गैंगस्टरों के साए में जीएगा हरियाणा प्रदेश?
सुरजेवाला ने आगे लिखा कि गुंडों और गैंगस्टरों के इस तांडव ने भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. पता नहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा सरकार को नींद कैसे आ जाती है. मुख्यमंत्री नायब सैनी कब तक हरियाणा प्रदेश को भय के माहौल में गुजारेंगे? कब तक अपनी नाकामियों को छुपाएंगे? नहीं तो इस्तीफा दें व गद्दी छोड़ दें. लगातार हो रही वारदातो का सीधे तौर से भाजपा सरकार की नाकामी व विफलता जिम्मेवार.
यह भी पढ़ें: निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह का भाई गिरफ्तार, क्या है मामला?