'थोड़ा मजबूत हो जा, नहीं तो...', दुष्यंत चौटाला को सीएम नायब सिंह सैनी को बड़ा अलर्ट
Nayab Singh Saini News: हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता नायब सिंह सैनी ने पूर्व सहयोगी दुष्यंत चौटाला से चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को मजबूती से लड़ना चाहिए.
Nayab Singh Saini On Dushyant Chautala: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर वार-पलटवार जारी है. इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उनकी पार्टी आगे बीजेपी के साथ नहीं जाएगी.
उनके इस बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तंज कसा है. सीएम ने कहा, ''जेजेपी हमारी सहयोगी रही है, पिछली बार हमारी (बीजेपी) कम सीटें आई थी. मजबूत सरकार देने के लिए हमने गठबंधन किया था. कांग्रेस जेजेपी को खत्म करना चाहती है, मैं दुष्यंत चौटाला से कहना चाहूंगा कि थोड़ा मजबूत हो जा, पिछली बार 10 सीटें जीती थी. इस बार भी थोड़ी बहुत ले ले.''
नायब सिंह सैनी ने कहा, ''बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेनी. मैं इसलिए कह रहा हूं कि दुष्यंत चौटाला का प्रेस भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हो रहा है. दोनों की आपस में गुप्तगू हो रही है.''
दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा?
जननायक जनता पार्टी (JJP) के दुष्यंत चौटाला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में कहा कि पिछली बार भी हमारी चाबी ने विधानसभा का ताला खोला था. हमारी पार्टी ही किंगमेकर थी. आने वाले दिनों में भी देखिएगा कि राज्य में जेजेपी महत्वपूर्ण पार्टी होगी.
जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे? तो उन्होंने कहा कि मैं ऑन रिकॉर्ड विश्वास दिलाता हूं कि मैं बीजेपी के साथ फिर नहीं जाऊंगा.
इंडिया गठबंधन पर बयान
क्या जेजेपी इंडिया गठबंधन के साथ जाएगी? इस सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर हमारी पार्टी को प्रमुखता दी जाएगी तो क्यों नहीं जाएंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ लिया था. इसके बाद दोनों दलों में तल्खी बढ़ गई. जेजेपी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. यहां मुख्यतौर पर मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.