Haryana News: चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह करीब 11 बजकर 23 मिनट पर आया. कुछ सेकंड तक हल्के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, श्रीनगर और पुंछ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से करीब 70 किमी दक्षिण-पूर्व में था. अफगानिस्तान में सुबह 10.19 बजे के आसपास 5.9 तीव्रता का भूकंप आया.
शनिवार शाम को भी आया भूकंप
महाराष्ट्र के पालघर जिले में शनिवार शाम को 3.3-3.5 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. शाम सवा पांच बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया और दूसरा झटका 5 बजकर 28 मिनट पर महसूस किया गया. भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार अफगानिस्तान के फैजाबाद के पास 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया.
चीन समेत इन देशों में भी आया भूकंप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए. हालांकि किसी भी देश कोई नुकसान की कोई खबर नहीं है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, स्वात, पिंड दादन खान, हरिपुर, मलकंद, एबटाबाद, बटग्राम में भी भूकंप के झटके महसूस हुए.
भूकंप आने की क्या होती है वजह
धरती के अंदर प्लेटों का टकराना भूकंप आने की मुख्य वजह है. धरती के अंदर 7 प्लेट्स होती हैं. जो घूमती रहती है. लेकिन जब कभी ये प्लेटें आपस में टकराती है तो एक फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है जिससे सतह के कोने मुड़ जाते हैं और वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं. इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है जिससे धरती हिलती है और इसे हम भूकंप कहते है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: जहां हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या, वहीं पहुंचकर मां चरण कौर ने टेका मत्था, बहने लगे आंसू