Earthquake News: हरियाणा, पंजाब के साथ-साथ दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में गुरुवार को दोपहर तीन बजे के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए. अफगानिस्तान के हिंदुकुश में भूकंप का केंद्र था. हिंदुकुश में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 थी. फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. हल्की तीव्रता का भूकंप था. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटते महसूस किए गए. झटकों के चलते लोग सुरक्षा उपाय के रूप में घरों और इमारतों से बाहर निकल गए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भारतीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तरपूर्व में था. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही. वहीं पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था. छह तीव्रता का भूकंप दोपहर 2:20 बजे (स्थानीय समय) आया. इसका केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर था.
पिछले साल अक्टूबर महीने में भी आया था भूकंप
इससे पहले पिछले साल तीन अक्टूबर को नेपाल में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए थे. भूकंप का का केंद्र तालकोट, बझांग में दर्ज किया गया था. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई थी, जबकि भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई.
इससे पहले बीते अगस्त महीने में भी अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके झटके दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया था कि 5.8 तीव्रता का भूकंप अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 181 किमी की गहराई पर अक्षांश 36.38 डिग्री और देशांतर 70.77 डिग्री पर आया था.
ये भी पढ़ें- Punjab Politics: राजा वडिंग का इशारों-इशारो में नवजोत सिद्धू पर निशाना, बोले- ‘जो खेल बिगाड़ेंगे उन्हें...'