Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल के भूकंप की तीव्रता 3.3 आंकी गई. 12 बजकर 29 मिनट पर भूंकप के हल्के झटके महसूस हुए. जिसका केद्र झज्जर जिला का सेरिया रहा. जमीन की 8 किलोमीटर नीचे की गहराई से भूकंप की तरंगे उठी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से ट्वीट कर भूंकप की जानकारी दी गई है. भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने के कारण लोगों को हल्का झटका महसूस हुआ. इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होने की सूचना नहीं है.
घरों-दुकानों से बाहर निकले लोग
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल के अनुसार 3.3 गति का भूकंप बेहद हल्का होता है. इसलिए यहां सिर्फ हल्के झटके ही महसूस हुए. लेकिन इसके बावजूद झज्जर जिले के लोगों ने भूंकप को महसूस किया. उनके घरों में लगे बिजली के उपकरण हिलते हुए दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि वो अपने-अपने कामों में लगे हुए थे इस दौरान उन्हें सब कुछ हिलता सा दिखाई दिया. तब उन्हें समझ आया कि भूकंप आया. इस दौरान बहुत से लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए. झज्जर जिले के सब-डिवीजन बेरी का गांव सेरिया भूंकप का केन्द्र बताया जा रहा है.
जमीन के 8 किलोमीटर अंदर से उठी थी तरंगे
आपका बता दें कि हरियाणा का झज्जर और महेंद्रगढ़ जिला देहरादून फॉल्टलाइन पर होने के कारण यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते है. झज्जर जिला महेंद्रगढ़- देहरादून फॉल्टलाइन पर होने के कारण भूकंप के मद्देनजर संवेदनशील माना जाता है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज झज्जर जिले में आए भूकंप की तरंग जमीन के 8 किलोमीटर अंदर से उठी थी. इसकी गहराई जमीनी सतह से 8 किलोमीटर अंदर मापी गई.
दिल्ली में आया था 5.8 तीव्रता का भूकंप
आपको बता दें कि बीते अगस्त महीने में ही दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 5 अगस्त को रात 9 बजकर 34 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए. इन भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.8 रही.