Punjab ED Raid Charanjit Singh Channi: पंजाब से मंगलवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई. ईडी ने राज्य में लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की है. यह खबर तब ज्यादा बड़ी हो गई, जब पता चला की छापेमारी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घर हुई है. ईडी ने मोहाली, लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब में दबिश दी.
ईडी ने मोहाली के एक निजी अपार्टमेंट में रेड मारी. यह रेड काफी लंबी चली. अपार्टमेंट के सेक्रेटरी ने बताया कि सुबह 8 बजे रेड शुरू हुई है. यहां ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ की टीम भी पहुंची है. वहीं दूसरी ओर लुधियाना के एक घर में रेड मारी गई. इसक साथ-साथ फतेहगढ़ साहिब के गांव बुगा कलां में कांग्रेस के सरपंच रनदीप सिंह के घर पर भी ईडी ने छापा मारा. ईडी की टीम ने यहां पंजाब पुलिस को भी अंदर नहीं जाने दिया. बताया जा रहा है कि फतेहगढ़ साहिब मे कांग्रेस सरपंच की नजदीकियां पंजाब के कृषि मंत्री रनदीप सिंह काका से हैं.
पंजाब मे हुई ईडी रेड के बाद सियासत में हलचल मच गई है. पंजाब के सीएम चरणोजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल में जब चुनाव हुए थे तो ऐसे ही रेड हुई थी. ईडी की रेड करवा कर दबाव बनाया जा रहा है. अब जब चुनाव आ गए हैं तो इनको ईडी की रेड याद आ गई है. ये सब दबाव हम झेलने के लिए तैयार है. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को दबाने की कोशिश की जा रही है. साल 2018 की किसी एफआईआर को आधार बनाकर ये रेड की जा रही है. तब तो मैं सीएम भी नही था. पिछले दिनों में जो कार्यक्रम हुए है आप सब को पता है उसके बदले में अब ये पंजाब की कांग्रेस को और मुझे दबाने की ये सब कोशिश की जा रही है. ये सफल नहीं होगी. हम चुनाव को आगे बढ़ाएंगे. इसे विफल नहीं होने देंगे. हमारे मंत्रीयो और मुझे टारगेट किया जा रहा है. पंजाबी कभी दबते नही है मै ये बता देना चाहता हूं.''
Punjab Election 2022: भगवंत मान होंगे आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान
पंजाब की सत्ताधारी पार्टी पर रेड हुई तो विपक्ष को भी निशाना साधने का मौका मिल गया है. आप के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा, ''कोई न कोई तो पुख्ता सबूत होंगे तभी ये छापे पड़े हैं. आप तो शुरू से ही कहती रही है कि सीएम के इलाके मे माईनिंग होती रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि मेरे कुछ मंत्री माईनिंग मे शामिल थे. हो सकता है कि कैप्टन साहब ने फाईलें दे दी हों. नाजायज माईनिंग में सीएम व उनके रिश्तेदार शामिल हैं. हम तो ये पहले से ही बोलते रहे हैं.''
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ''जो भी गलत काम करेगा उस पर कारवाई तो होगी ही. ये तो नवजोत सिद्धू ही कह रहे हैं कि हमारे मंत्री इसमें शामिल हैं. साल 2018 में जब ये केस शुरू हुआ था तो पंजाब कैबिनेट में बहुत शोर मचा था औऱ तब ये सामने आया था कि चन्नी इसमें शामिल हैं.पर सीएम चन्नी ने कहा था कि ये मेरे रिश्तेदार नहीं है. अगर कुछ गलत कुछ किया ही नही तो डर किस बात का है.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ईडी की रेड होने का यह मतलब नहीं कि वह मुजरिम है. जब तक ये साबित नहीं होता कि वह गिल्टी है. जिस पर रेड हुई है उसे एक्सप्लेन करना होगा.
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि सबसे बड़ा रेत माफीया पंजाब का सीएम चन्नी है. करोड़ों रुपए का घोटाला किया है. कांग्रेस के विधायकों और मंत्रीयों ने सीएम चरनजीत ने हमेशा रेत माफीया को बचाया है. अब ये सारे जेल के अंदर जाएंगे.