ED Raid in Haryana: गोपाल कांडा के घर और दफ्तर पर ED की छापेमारी, सुबह 6 बजे से चल रही है रेड
Gurugram News: गोपाल कांडा के आवास और MDLR कंपनी के दफ्तर पर ईडी ने रेड मारी है. अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें बहुचर्चित गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस सुसाइड केस में बरी किया गया था.
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मंत्री और हलोपा विधायक गोपाल कांडा पर ईडी ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. जिसको लेकर कांडा के गुरुग्राम में स्थित आवास और MDLR कंपनी के दफ्तर पर ईडी ने रेड मारी है. बताया जा रहा है सुबह 6 बजे से ईडी की कार्रवाई चल रही है. आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही गोपाल कांडा बहुचर्चित गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस सुसाइड केस में बरी हुए है.
मंत्रीपद मिलने की भी लग रही हैं अटकलें
आपको बता दें कि हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया गोपाल कांडा के गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस सुसाइड केस में बरी होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने दिल्ली भी पहुंचे थे. तभी से कयास लगाए जा रहे है कि गोपाल कांडा को मंत्रीपद मिल सकता है. गोपाल कांडा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार को बाहर से समर्थन दे रखा है. उनके भाई गोविंद कांडा पहले से ही बीजेपी में शामिल है और ऐलनाबाद सीट से उपचुनाव भी लड़ चुके है. ऐसे में अब ईडी की रेड कांडा के आवास पर पड़ी है जिसको लेकर अभी तक कांडा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
करोड़ों के मालिक है गोपाल कांडा
आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार उन्होंने अपनी संपत्ति 70 करोड़ रुपए बताई थी. वहीं सिरसा में करीब ढाई एकड़ में उन्होंने एक महलनुमा घर भी बनवा रखा है. जिसके अंदर हेलिकॉप्टर तक उतारा जा सकता है. इस घर की कीमत भी करोड़ों रुपयों में है. गोपाल कांडा दसवीं तक पढ़े हुए है. यहीं नहीं गोपाल कांडा ने अपने पिता के नाम पर एयरलाइंस कंपनी की शुरुआत की थी. MDLR नाम की कंपनी उनके पिता के नाम पर ही है. बाद में ये कपंनी बंद कर दी गई.
18 महीने तक जेल में रहे कांडा
बहुचर्चित गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस सुसाइड केस में गोपाल कांडा में 18 महीने की जेल हुई थी. जिस समय यह मामला सामने आया तब कांडा कांग्रेस सरकार में मंत्री थे. अभी लगभग 15-20 दिन पहले ही उन्हें इस केस में बरी किया गया है.