Haryana News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रियल एस्टेट धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में हरियाणा में कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छोकर और उनके परिवार से जुड़े विभिन्न परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. धर्म सिंह छोकर राज्य के पानीपत जिले की समालखा सीट से विधायक हैं. सूत्रों ने बताया कि ईडी के जांचकर्ताओं ने पानीपत, गुरुग्राम और हिसार में विधायक और उनके बेटे के कई ठिकानों पर छापे मारे. बताया जा रहा है कि उनका छोटा बेटा एक रियल एस्टेट कंपनी में प्रमोटर है.


विधायक के सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
मंगलवार को सुबह 6 बजे विधायक धर्म सिंह छोकर के सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई. समालखा में उनके कार्यालय, पेट्रोल पंप और उनकी कोठी के अलावा उनके समर्थक के यहां भी छापेमारी की गई. छापेमारी के लिए डेढ़ दर्जन से ज्यादा अधिकारी और 11 पुलिसकर्मी भी पहुंचे थे. टीम मे पहुंचते ही मुख्य गेट बंद करवा दिया और किसी के अंदर या बाहर आने जाने पर पाबंदी लगा दी. इसके अलावा सभी के फोन स्विच ऑफ करवा दिए गए. विधायक के कार्यालय पर ताला लटका मिला. सूत्रों की माने तो आय से अधिक संपत्ति और जमीन की खरीद-फरोख्त और टैक्स चोरी के मामले में ये कार्रवाई की गई है. इसके अलावा ईडी की टीम विधायक के गुरुग्राम स्थित घर पर पहुंची थी. इस दौरान विधायक घर पर मौजूद नहीं थे. ईडी ने घर पर मौजूद दूसरे सदस्यों से पूछताछ की और कुछ कागजात अपने कब्जे में ले लिए.


हुड्डा के करीबी माने जाते है छोकर
कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते है. विधायक के समर्थकों ने ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति बताया है. उन्होंने कहा कि विधायक धर्म सिंह जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. बीजेपी सरकार को ये हजम नहीं हो रहा इसलिए धर्म सिंह को तोड़ने के लिए उन्होंने ईडी का सहारा लिया है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Weather Today: पंजाब में 3 दिन तक भारी बारिश की आशंका, 9 जिलों में अलर्ट, बरसात के बीच श्रीकरतारपुर साहिब की यात्रा शुरू