प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के विधायक (MLA) जसवंत सिंह गज्जन माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) के घर गुरुवार को छापा मारा. जसवंत सिंह गज्जन माजरा विधानसभा हल्का अमरगढ़ (Amargarh Assembly Seat) से विधायक चुने गए हैं. उनके घर ED के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की. माजरा ने बताया कि ED की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई है. वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.माजरा के प्रतिद्वंदी और कांग्रेस नेता आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. 


ED ने किसके घर मारा छापा


ईडी की अलग-अलग टीमों ने माजरा के ठिकानों पर तलाशी ली. ये टीमें गुरुवार सुबह आठ बजे पहुंची थीं. इससे पहले मई में माजरा के ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापा मारा था. उनके खिलाफ बैंक धोखाधड़ी की जांच चल रही है. इस मामले की जांच के दौरान ही सीबीआई ने छापा मारा था. उसके बाद अब ईडी ने यह कार्रवाई की है. बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर जसवंत सिंह गज्जन माजरा पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था.


ED के छापे पर क्या बोले आप विधायक


जसवंत सिंह गज्जन माजरा ने एबीपी सांझा से कहा कि केंद्र सरकार ईडी के जरिए आप विधायकों को डराना चाहती है. उन्होंने कहा कि ईडी उनके घर से 32 लाख कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ लेकर गई है.माजरा ने यह कहकर खूब वाहवाही बटोरी थी कि वो विधायक के रूप में केवल एक रुपये का वेतन लेंगे. उन्होंने विधानसभा को इस आशय का एक शपथ पत्र भी सौंपा था.   


कांग्रेस नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस


कांग्रेस नेता और अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज स्मित सिंह आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के भ्रष्टाचार और बैंक धोखाधड़ी के मामले में पंजाब कांग्रेस भवन में शुक्रवार दोपहर एक बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. स्मित सिंह ने इस साल हुआ विधानसभा चुनाव अमरगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था. उन्हें माजरा ने हरा दिया था. मलेरकोटला जिले की अमरगढ़ सीट को लेकर पंजाब में ऐसी मान्यता है कि यहां से जीतने वाली पार्टी की ही प्रदेश में सरकार बनती है. 


ये भी पढ़ें


Queen Elizabeth Death: महारानी एलिजाबेथ-II ने 1997 में किया था पंजाब भ्रमण, देखें स्वर्ण मंदिर का वीडियो


Punjab Politics: पंजाब के नए बोर्ड और कॉर्पोरेशन अध्यक्षों से मिले राघव चड्ढा, इस बात की दी चेतावनी