पंजाब में शिक्षा क्रांति यानी युवाओं का उज्ज्वल भविष्य
स्कूल ऑफ एमिनेंस खुलने के बाद पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है. इसके साथ ही 300 से अधिक शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने वाला पहला राज्य पंजाब बना है.

पंजाब के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य देने के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार काम कर रही है. पंजाब के स्कूलों को बेहतर बनाया जा रहा है. पंजाब सरकार अपने वादे के मुताबिक राज्य के स्कूलों के लिए बेहतरीन काम कर रही है. पंजाब सरकार द्वारा खोले गए स्कूल ऑफ एमिनेंस प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के 23 जिलों में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले हैं. स्कूल ऑफ एमिनेंस खुलने के बाद पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है.
प्रिंसिपलों को विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजा
युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा मिले, इसके लिए अध्यापकों को भी विदेश भेजकर ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है. ताकि वे विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्रों को उसका लाभ पहुंचा सकें. इसी कड़ी में सीएम भगवंत मान ने 36 प्रिंसिपलों के सातवें बैच को सिंगापुर रवाना किया. ये शिक्षक नौ से 15 मार्च तक सिंगापुर की प्रिंसिपल अकादमी में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इससे पहले भी शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा गया था.
ऐसा करने वाला पहला राज्य पंजाब
बता दें कि 300 से अधिक शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने वाला पहला राज्य बना है. पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से 306 प्रिंसिपलों और शिक्षकों को विदेश में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिलाकर नया मानक स्थापित किया है. इसके साथ ही पंजाब पहला ऐसा राज्य है, जिसने अब तक 500 के करीब अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिलाया है.
शिक्षकों को लगातार दी जा रही है ट्रेनिंग
इससे पहले, पांच दिन के लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए 198 प्रिंसिपलों व शिक्षा अधिकारियों के छह बैच सिंगापुर और 72 प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को फिनलैंड भेजा गया था. इसके अलावा, 152 हेडमास्टरों व शिक्षा अधिकारियों के तीन बैच आईआईएम अहमदाबाद भेजे गए थे. मान सरकार ने पंजाब में शिक्षा क्रांति की है. आने वाले समय में इसके सुखद परिणाम सामने आयेंगे.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

