Nuh Violence: नूंह हिंसा के 21 दिन बाद गुरुग्राम एसपी पर गिरी तबादले की गाज, कला रामचंद्रन की जगह लेंगे अब ये IPS अधिकारी
Gurugram News:नूंह हिंसा के 21 दिन बाद गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन का ट्रांस्फर कर दिया गया है. उनकी जगह अब 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास कुमार अरोड़ा आज चार्ज संभालेंगे.
Haryana News: 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास कुमार अरोड़ा गुरुग्राम के नए पुलिस आयुक्त होंगे. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अरोड़ा निवर्तमान पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन का स्थान लेंगे, जो अब एडीजीपी प्रशासन होंगी. सरकार ने सोमवार को 20 अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन आदेश जारी किए. अरोड़ा इससे पहले फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे.
इन जिलों के एसपी रह चुके है अरोड़ा
आईपीएस अधिकारी विकास कुमार अरोड़ा इससे पहले भिवानी, रेवाड़ी, सिरसा, झज्जर, यमुनानगर और हिसार में एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा वे गुरुग्राम के डीसीपी (ईस्ट), एसपी ट्रैफिक, करनाल भी रह चुके हैं. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी काम कर चुके हैं.
नूंह हिंसा के 21 दिन बाद कला रामचंद्रन का तबादला
आपको बता दें कि 31 जुलाई को नूंह हिंसा के 21 दिन बाद 21 अगस्त को पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन पर गाज गिरी उनका भी तबादला कर दिया गया. इससे पहले नूंह एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया था. उनकी जगह आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है.
नूंह हिंसा का गुरुग्राम में भी दिखा था असर
नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी आगजनी, घर पर पथराव, धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया था. वहीं एक मस्जिद के इमाम की भी हत्या कर दी गई थी. इस दौरान पुलिस पर भी भेदभाव का आरोप लगा था. वहीं इमाम हत्याकांड में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से खफा ग्रामीणों ने तिगरा गांव में महापंचायत की थी. जिसको लेकर पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया था कि वो गांव के निर्दोष युवाओं को बिना सबूत के निर्दोष युवाओं को बिना सबूत के गिरफ्तार ना करें.
80 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने आगजनी और मारपीट के मामले में 37 से ज्यादा मामले दर्ज किए थे. वहीं 80 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: चंडीगढ़ कूच की तैयारी में 16 किसान संगठन, शहर में एंट्री के रास्ते सील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात