Haryana News: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी दूर करने की कवायद तेज हो गई है. सीएमओ के दखल की वजह से नाराज चल रहे अनिल विज पिछले डेढ़ दो महीने से स्वास्थ्य विभाग का कामकाज नहीं देख रहे हैं. जिसकी वजह से अब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अनिल विज से गुरुवार शाम को अपने आवास पर करीब आधे घंटे तक मुलाकात की. एक महीने बाद विज से सीएम खट्टर की दूसरी मुलाकात है. संभावना है कि इस बार अनिल विज को मनाने में कामयाब होंगे.
15 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र
15 दिसंबर से विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में विपक्ष को खट्टर सरकार स्वास्थ्य विभाग के झगड़े को लेकर घेरने का मौका नहीं देना चाहती है. क्योंकि ऐसे में अगर अनिल विज विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब नहीं देते तो वास्तव में सरकार के सामने अजीब स्थिति पैदा हो सकती है. जिसकी वजह से अनिल विज को मनाने की कवायद तेज हो गई है. माना ये भी जा रहा है कि विज अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं. हालांकि इसको लेकर विज की तरफ से खुलकर कुछ नहीं कहा गया वे सिर्फ इतना कहते है कि उन्होंने अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रख दी है. उन्हें भरोसा है समाधान होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय से इस्तीफा देने की भी चर्चा
वहीं राजनीतिक गलियारों में अनिल विज के स्वास्थ्य मंत्रालय से इस्तीफा देने की भी चर्चाएं खूब चल रही हैं. इसके अलावा चर्चा ये भी है कि उनसे स्वास्थ्य विभाग लिया जा सकता है. तीन दिन पहले भी सीएम आवास पर बीजेपी संगठन, सरकार और आरएसएस के नेताओं की बैठक हुई थी. इस बैठक में भी विवाद को जल्द निपटाने की बात कही गई थी. ऐसे में अब उम्मीद है विवाद को जल्द निपटा दिया जाए.