Punjab News: गणतंत्र दिवस के पहले पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकामयाब, RDX समेत भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त,1 गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस के पहले पंजाब पुलिस ने भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव बरामद किया है. पंजाब में मिले भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव से हड़कंप मच गया है.
![Punjab News: गणतंत्र दिवस के पहले पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकामयाब, RDX समेत भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त,1 गिरफ्तार Efforts to shake up Punjab before Republic Day fail, police confiscated explosives including RDX Punjab News: गणतंत्र दिवस के पहले पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकामयाब, RDX समेत भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त,1 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/cad1dc3e745e48315623b64f09d5cddd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब पुलिस को गणतंत्र दिवस के पहले बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, गणतंत्र दिवस के पहले पंजाब पुलिस ने भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव बरामद किया है. पंजाब में मिले भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव से हड़कंप मच गया है. पंजाब पुलिस के आईजीपी मोहनीश चावला ने बताया कि पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर जिले से 40 मिमी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर के साथ दो 40 मिमी कंपैटिबल ग्रेनेड, 3.79 किलोग्रम आरडीएक्स, 9 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और आईईडी टाइमर उपकरणों के 2 सेट बरामद किए हैं.
जानकारी के अनुसार, यूबीजीएल कम दूरी का ग्रेनेड लॉन्चिंग एरिया हथियार है जिसकी प्रभावी रेंज 150 मीटर है और यह वीवीआईपी सुरक्षा के लिए भी हानिकारक हो सकता है. यह बरामदगी गुरदासपुर के गाजीकोट गांव निवासी मलकीत सिंह के खुलासे पर हुई है, जिसे गुरदासपुर पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मलकीत सिंह पर आंतकवाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसके पीछ मलकीत सिंह समेत सह साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कई साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
पंजाब पुलिस के आईजीपी मोहनीश चावला ने बताया कि गुरदासपुर पुलिस द्वारा अरेस्ट साजिशकर्ता मलकीत सिंह के खुलासे के बाद यह बरामदगी की गई है. पुलिस ने मलकीत सिंह के अलावा सह साजिशकर्ता सुखप्रीत सिंह, थरनजोत सिंह, सुखमीतपाल सिंह, भगोड़ा गैंगस्टर अर्शदीप सिंह और पाकिस्तान इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पंजाब पुलिस द्वरा गिरफ्तार मलकीत सिंह से पूछताछ के बाद पता चला कि मलकीत सिंह इंटनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर रोडे के साथ सीधे संपर्क में था और उसने मिलकर साजिश रची थी. आपको बता दें कि लखबीर रोड़े यूएपी अधिनियम के अनुसार एक नामित आंतकवादी है. वहीं आईजीपी ने बताया कि हथियारों और विस्फोटकों की खेप पाकिस्तान से रोडे द्वारा भेजी गई थी. लखबीर रोड़े की भूमिका 16 अक्टूबर, 2020 को भिखीविंड में कॉमरेड बलविंदर सिंह की हत्या के अलावा अगस्त 2021 में जालंधर से उसके रिश्तेदार गुरमुख सिंह रोड़े से टिफिन आईईडी, आरडीएक्स, हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी में भी पाई गई थी.
यह भी पढ़ें:
Punjab News: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे चरणजीत चन्नी, हाईकमान से मांगी इजाजत
Punjab Weather Update: पंजाब में आज सुबह से जमकर बरसेंगे बादल, ठंड से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)