Punjab News: पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके के एक निजी स्कूल से एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां करीब 6 दिन पहले 8 कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिससे उसकी कमर और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया. छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना दिया. घटना को लेकर समाज सेवियों का कहना है कि छात्रा के परिजन घटना की शिकायत लेकर उनके पास आए थे. उन्होंने बताया था कि छात्रा को 6 दिन पहले स्कूल प्रशासन ने माथे और बाजू पर चोर लिखकर स्कूल में घुमाया था.
छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
समाज सेवियों का कहना है कि स्कूल प्रशासन छात्रा के माथे और बाजू पर चोर लिखकर स्कूल में घुमाए जाने की वजह से वो मानसिक रूप से परेशान हो गई थी. जिससे आहत होकर उसने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसे घटना के तुरन्त बाद अस्पताल पहुंचाया गया. मामले को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि स्कूल प्रशासन और छात्रा के परिवार के बीच राजीनामे को लेकर बातचीत चल रही है. वहीं मामले को लेकर पुलिस की तरफ से अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है. फिलहाल छात्रा का इलाज अभी एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
LKG के छात्र को बुरी तरह पीटा
आपको बता दें कि लुधियाना की मुस्लिम कालोनी स्थित एक निजी स्कूल से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक LKG के छात्र के साथ प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा मारपीट की गई थी. छात्र पर डंडे बरसाए गए थे. पुलिस ने इस मामले में प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया था. मामले को लेकर पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन ने भी संज्ञान लिया है. वहीं मामले को लेकर कमीशन ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर 30 नवंबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है.