Haryana News: हरियाणा के अंबाला में एक कार द्वारा महिला को टक्कर मारकर करीब 50 मीटर तक घसीटकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला-चंडीगढ़ राजमार्ग पर शुक्रवार को एक कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी और करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना शहर के बलदेव नगर चौक के पास हुई, जिसमें 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
महिला ने पति ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला के पति जय कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी अपनी बेटी को विदा कर घर लौट रही थीं, तभी एक तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक, महिला कार पर गिर गई और उसके कपड़े वाहन में फंस गये. जय कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि चालक कार रोकने के बजाय लक्ष्मी को वाहन से करीब 50 मीटर तक घसीट कर ले गया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद जब लोग जब मौके पर एकत्र होना शुरू हुए तो आरोपी वाहन छोड़कर भाग गया. उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में अज्ञात चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. आरोपी की कार जब्त कर ली गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
फरीदाबाद में भी हुई ऐसी घटना
फरीदाबाद में बीते फरवरी माह में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. एक तेज रफ्तार कार ने 68 साल के एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद बुजुर्ग कार के बंपर में फंस गया था, कार उसे करीब 200 मीटर तक घिसटते हुए ले गई. बुजुर्ग जब बंपर से बाहर निकला तो चालक कार को उनके ऊपर से चढ़ाकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2023: ईंट भट्ठों में 'कोयले' की जगह 'पराली' का होगा इस्तेमाल, 1 मई से लागू होगा नया नियम