नेताओं का चुनाव प्रचार, आज उत्तराखंड में मोदी, यूपी में अमित शाह की रैलियां तो चंडीगढ़ में केजरीवाल निकालेंगे विक्ट्री मार्च
विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए अब नेताओं द्वारा लगातार रैलियां की जा रही है. इसी क्रम में आज पीएम मोदी उत्तराखंड के दोरे, अमित शाह यूपी में तो केजरीवाल चंड़ीगढ़ में विक्ट्री मार्च निकालेंगे.
PM Modi in Uttarakhand: 2022 विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. चुनावों को देखते हुए नेताओं की रैलियां भी अब ताबड़तोड़ हो रही है. रैलियों के इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हल्दवानी पहुंचेंगे. हल्दवानी में प्रधानमंत्री उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में आज सड़क चौड़ीकरण, पिथौरागड़ में पनबिजली परियोजना और नैनीतार में सीवरेज नेटवर्क में सुधार से जुड़ी परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
मुरादाबाद में अमित शाह की होगी रैली
एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर होंगे तो वहीं दूसरी ओर देश के गृह मंत्री अमित शाह आज मुरादाबाद पहुंचेंगे. समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले मुरादाबाद में आज अमित शाह बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे. अमित के इस रैली को लेकर मुरादाबाद में पूरी तैयारी कर ली गई है. गृह मंत्री शाह के इस रैली में लाखों लोगों के पुहंचने के आसार लगाए जा रहे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गृहमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सभा स्थल और आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है. इस रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
चंडीगढ़ में केजरीवाल निकालेंगे विक्ट्री मार्च
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 30 दिसंबर से तीन दिवसीय पंजाब की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में आप के 'विजय मार्च' का नेतृत्व करेंगे. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में 35 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ में विक्ट्री मार्च निकालेंगे. पार्टी के इस विक्ट्री मार्च के दौरान आप के वरिष्ठ नेता भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ मौजूद रहेंगे. वहीं कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शांति मार्च का भी नेतृत्व करेंगे. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चंडीगढ़ नगन निगम चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने इस चुनाव में सबसे अधिक 17 सीटों पर विजय हासिल की है.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की सरकार में लिए गए 10 बड़े फैसले जो सुर्खियां बने