Punjab Election: पंजाब में पिछले तीन चुनाव के मुकाबले कम हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल आंकड़ा
Punjab Election 2022: पंजाब में 117 सीटों पर हुए मतदान में पिछले तीन चुनाव के मुकाबले भारी गिरावटर दर्ज हुई है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
Punjab Election 2022: पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर रविवार को मतदान हुआ. चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से बताया गया है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीट के लिए रविवार को हुए मतदान में करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अंतिम मत प्रतिशत 71.95 फीसदी रहा.
राज्य में पिछले तीन विधानसभा चुनावों से इसकी तुलना की जाए तो इस बार सबसे कम मतदान हुआ है. वर्ष 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में 77.40 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2007 में 75.45 और 2012 यह 78.20 प्रतिशत रहा था. हालांकि, 2002 के चुनाव में मतदान काफी कम हुआ था और यह महज 65.14 प्रतिशत था.
रविवार शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद पंजाब के निर्वाचन कार्यालय को अंतिम मत प्रतिशत जारी करने में 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने बताया कि राज्य में पंजीकृत कुल 2,14,99,804 मतदाताओं में से 1,54,69,618 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य में 81,33,930 पुरुष, 73,35,406 महिला मतदाता और तीसरे लिंग के 282 मतदाता पंजीकृत हैं.
अमृतसर ईस्ट में हुआ कम मतदान
राजू ने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम को राज्य में 66 स्थानों पर 117 स्ट्रांग रूम में रखा गया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी कड़ी निगरानी कर रहे हैं. राज्य की कुल 117 विधानसभा सीट में से मुक्तसर जिले की गिद्देरबाहा सीट पर सबसे ज्यादा 84.93 फीसदी मतदान हुआ और सबसे कम 55.40 प्रतिशत मतदान अमृतसर पश्चिम सीट पर हुआ.
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी, संयुक्त समाज मोर्चा और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
Shiromani Akali Dal और बीजेपी फिर आ सकते हैं साथ, बिक्रम मजीठिया की ओर से दिया गया संकेत