Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य की सियासत गरम है. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने गुरुवार को कहा कि 20 फरवरी को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 33 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. चुनाव आयोग ने 588 उम्मीदवारों के नॉमिनेशन रिजेक्ट कर दिए हैं.


पंजाब में नॉमिनेशन अप्लाई करने की प्रक्रिया एक फरवरी दोपहर तीन बजे बंद हो गई थी. उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार फरवरी है. राजू ने कहा कि ''2,266 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से 1,645 सही पाए गए. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान 588 नामांकन को खारिज कर दिया गया. चार फरवरी को नॉमिनेशन वापस लेने का आखिरी दिन है.''


पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव आयोग ने पिछले महीने विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. हालांकि चुनाव आयोग ने पहले मतदान के लिए 14 फरवरी तारीख तय की थी. लेकिन रविदास जंयति के मद्देनज़र मतदान की तारीख को बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया गया.


चुनाव मैदान में हैं दिग्गज नेता


पंजाब विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से किस्मत आजमा रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब के अलावा भदौर सीट से भी नॉमिनेशन फाइल किया है.


शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया हालांकि अब एक सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. बिक्रम मजीठिया ने मजीठा सीट से अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है और अब सिर्फ अमृतसर ईस्ट सीट से ही मैदान में हैं.


Punjab News: ईडी की कार्रवाई पर बिक्रम मजीठिया बोले- अब चरणजीत सिंह चन्नी का नंबर है