Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. मंगलवार को नॉमिनेशन दाखिल करने का आखिरी दिन था. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने के आखिरी दिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) समेत 931 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने बताया कि ''अब तक कुल 2,279 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. आखिरी दिन सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पेपर फाइल हुए. मंगलवार को दोपहर तीन बजे नॉमिनेशन की प्रक्रिया बंद होने तक 931 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया.''


पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब से पर्चा भरा. वह चमकौर साहिब के अलावा भदौर से भी चुनाव लड़ रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को ही भदौर से अपना पर्चा दाखिल कर दिया था. चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि वह मलवा में एक मिशन के साथ पहुंचे हैं और इसलिए भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं.


बिक्रम मजीठिया ने किया एलान


नॉमिनेशन प्रक्रिया के आखिरी दिन बिक्रम सिंह मजीठिया ने मजीठा से चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया. बिक्रम मजीठिया मजीठा विधानसभा सीट से अपना पर्चा वापस लेंगे. बिक्रम मजीठिया ने नवजोत सिंह सिद्धू की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा है कि वह सिर्फ अमृतसर ईस्ट सीट से ही मैदान में उतरेंगे.


पंजाब में नॉमिनेशन वापस लेने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. चार फरवरी तक उम्मीदवारों के पास नॉमिनेशन पेपर वापस लेने का मौका है. पंजाब विधानसभा चुनाव के मतदान 20 फरवरी को होना है.


Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा- जल्द प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे पीएम मोदी और अमित शाह