Punjab Election 2022: पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने राज्य विधानसभा के लिए होने वाले मतदान से पहले अहम बैठक की है. करुणा राजू ने समीक्षा बैठक की और निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है..


कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र चुनाव आयोग की ओर से खास तैयारियों की जा रही हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केंद्र पर मास्क, दस्ताने, पीपीई किट, साबुन, थर्मामीटर और सैनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है. करुणा राजू ने पीठासीन अधिकारियों को प्रत्येक बूथ पर चालू हालत में वेब कैमरा सुनिश्चित करने को कहा.


राजू ने पीठासीन अधिकारियों को कहा कि वे प्रत्येक बूथ पर पांच से दस स्वयंसेवकों की पहचान करें जो दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद कर सकें. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाने को कहा है. राजू ने अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि ईवीएम ले जा रहे वाहन जीपीएस से लैस हों.


एक चरण में हो रहा है मतदान


बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है. कोरोना वायरस के खतरे की वजह से चुनाव आयोग के लिए मुश्किलें काफी बढ़ी हुई हैं. हालांकि कोरोना के मामलों में राहत आई है, लेकिन कोविड 19 का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है.


पंजाब विधानसभा चुनाव में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. सत्ताधारी कांग्रेस, विपक्षी दल आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के अलावा एनडीए भी चुनाव मैदान में है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Punjab Election 2022: प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- मेरे परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है