Punjab Assembly Election: EC ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की, दिए ये निर्देश
निर्वाचन आयोग ने पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की. पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू भी उपस्थित रहीं.
Punjab Assembly Election: निर्वाचन आयोग ने पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की. उप चुनाव आयुक्त (डीईसी) नीतेश कुमार व्यास ने ऑनलाइन हुई बैठक की अध्यक्षता की जिसमें पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू भी उपस्थित रहीं.
टीकाकरण पर जोर
चंडीगढ़ में जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक पंजाब के सभी जिला उपायुक्त, सह जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ), पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस बैठक में शामिल हुए. कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के आने और देश में चार मामले मिलने के मद्देनजर व्याज ने चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के टीकाकरण पर जोर दिया. उन्होंने सभी डीईओ से मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया.
2022 में होंगे चुनाव
बता दें कि अगले साल की शुरुआत में ही पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है. पंजाब में कांग्रेस, बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी में मुकाबला है. पंजाब को लेकर देश के पांच राज्यों में चुनाव होंगे. पार्टियां सत्ता पाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इसी बीच आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर अतिथि शिक्षकों के साथ धरना दिया.
ये भी पढ़ें:
Kangana Ranaut: मथुरा से लौटी कंगना ने कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कही ये बात, जानिए उन्हें योगी आदित्यनाथ से क्या है उम्मीद