हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, दो दिनों के दौरे पर पहुंची EC की टीम
Election Commission News : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व वाली निर्वाचन आयोग की टीम के आगमन पर उनका स्वागत किया.
![हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, दो दिनों के दौरे पर पहुंची EC की टीम Election Commission Team Led by CEC Rajiv Kumar Arrived Chandigarh Two day Visit to Review Haryana Assembly Polls हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, दो दिनों के दौरे पर पहुंची EC की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/f9b6fc0cd7ba34566b252159698b0f7c1723459382955129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Election Commission Team In Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम भी सक्रिय है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की एक टीम राज्य में विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार (12 अगस्त) को चंडीगढ़ पहुंची है.
इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी टीम का हिस्सा हैं. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने टीम के आगमन पर उनका स्वागत किया.
राजनीतिक दलों और अधिकारियों से आयोग की टीम करेगी मुलाकात
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग की टीम राजनीतिक दलों, जिला चुनाव के प्रतिनिधियों और सीनियर अफसरों के साथ बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी. मंगलवार को पोल पैनल टीम राज्य भर में निगरानी और सतर्कता बढ़ाने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को दिशानिर्देश जारी करेगी.
निर्वाचन आयोग राज्य में चुनावी व्यवस्थाओं की करेगी समीक्षा
निर्वाचन आयोग राज्य में अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अन्य प्रशासनिक सचिवों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें करेगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुआई में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के अलावा आला अधिकारियों की पूरी टीम राज्य में चुनावी तैयारियों का विभिन्न पहलुओं का जायजा लेगी.
हरियाणा में कब खत्म हो रहा है विधानसभा का कार्यकाल?
चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा में 3 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. हरियाणा के बाद निर्वाचन आयोग की टीम महाराष्ट्र और झारखंड का भी दौरा करेगी. इससे पहले आयोग की टीम ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया है. माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग सितंबर में इन राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम को लेकर घोषणा कर सकती है.
ये भी पढ़ें:
Haryana: सिरसा में नामधारी संप्रदाय के 2 गुटों में झड़प, धांय-धांय चलीं गोलियां, 8 लोग घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)