Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग एक्शन में नज़र आ रहा है. चुनाव आयोग ने पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में दो उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों, सात पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) और आठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) के तबादले का आदेश दिया. पंजाब में इसी महीने की शुरुआत में विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई है.


पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि आयोग ने गिरीश दयालन को फिरोजपुर का उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है. वहीं विनीत कुमार बठिंडा में इस पद पर रहेंगे. एक बयान में कहा गया कि चुनाव आयोग ने पुलिस महानिरीक्षकों गुरिंदर सिंह ढिल्लों, जसकरण सिंह और मुखविंदर सिंह चिन्ना का पंजाब पुलिस मुख्यालय में तबादला किया गया है.


बयान में आगे कहा गया कि अरुण पाल सिंह को जालंधर रेंज का आईजी बनाया गया है, वहीं शिवकुमार वर्मा को बठिंडा का आईजी बनाया गया है. राकेश अग्रवाल पटियाला रेंज और प्रदीप कुमार यादव फरीदकोट रेंज के आईजी होंगे. राजू ने कहा कि आयोग ने राज्य में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 19 अधिकारियों का भी तबादला किया है.


प्रवर्तन निदेशालय ने भी की कार्रवाई


बता दें कि मंगलवार को अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब में 11 जगहों पर छापेमारी की है. ईडी ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की उनमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के नाम भी शामिल हैं. ईडी आने वाले दिनों में भी इस मामले को लेकर अपनी छापेमारी जारी रख सकती है. 


पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है जबकि नतीजों की घोषणा 10 मार्च को की जाएगी.


Punjab Election: पवन बंसल के बेटे को टिकट दे सकती है कांग्रेस, इस सीट से ठोंक रहे हैं दावेदारी