Haryana News: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में मिली जीत को लेकर हरियाणा बीजेपी में खुशी की लहर है. यमुनानगर में शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ डांस कर जीत की खुशी मनाई. वहीं रोहतक में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी ठुमके लगाए. इसके अलावा अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल भी ढोल की थाप पर कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नजर आए. 


पूर्व मंत्री 2024 में बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा
रोहतक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि तीनों प्रदेशों की जनता ने पीएम मोदी के कामों पर विश्वास जताया है. पीएम मोदी ने युवाओं को आगे बढ़ाने, किसानों के उत्थान और महिलाओं की सुरक्षा देने की गारंटी दी है. जिसकी वजह से जनता ने बीजेपी का साथ दिया है. वहीं कांग्रेस की गारंटी को जनता ने नकार दिया है.


कांग्रेस की सरकार ने 5 सालों में ना तो राजस्थान में काम किया और ना ही छतीसगढ़ में. उन्होंने सिर्फ सनातन धर्म को कमजोर करने और भ्रष्टाचार करने का काम किया है. उन्होंने लोकसभा का रिजल्ट भी बीजेपी के पक्ष में आने का दावा किया है. इसके साथ मनीष ग्रोवर ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनावों में हरियाणा में ताऊ मनोहर लाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे.


अंबाला कैंट में भी जमकर मना जश्न
बीजेपी की जीत पर अंबाला कैंट में भी जमकर जश्न मनाया गया. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये तो सिर्फ झांकी है, पूरा देश तो अभी बाकी है. लोकसभा चुनावों में चाहे I.N.D.I.A गठबंधन हो या कांग्रेस सबरो धराशाही कर दिया जाएगा. देश की जनता ने इन सबको नकार है. वहीं उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को पता चल ही गया होगा कि राहुल गांधी ही पनौती है. जिस दिन से वो कांग्रेस में सक्रिय हुए है, कांग्रेस नीचे जा रही है.


इसके साथ ही विज ने 6 दिसंबर को होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि ये बैठक करते रहे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता का फैसला सर्वोपरि होता है.


यह भी पढ़ें: Election Result 2023: तीन राज्यों में BJP की जीत पर बोले CM खट्टर, ‘गारंटी पूरे होने की गारंटी हैं पीएम मोदी’