Corona Cases: कोरोना और ओमिक्रोन के संकट के बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव तय तारीख पर ही होंगे. वहीं यूपी से लेकर उत्तराखंड और पंजाब में इस समय कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी के साथ संक्रमण की दर भी बढ़ रही है. आंकड़ों पर नजर डाले तो फिलहाल हालात बेहद गंभीर हैं चलिए यहां जानते हैं चुनावी राज्यों में पिछले 24 घंटे में कितने नए केस आए हैं और क्या संक्रमण दर है.


यूपी में कोविड-19 के मामले और संक्रमण दर


देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले चिंता पैदा कर रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 8 हजार 334 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही यहां कुछ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 33 हजार 946 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण दर 4.14 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 1 हजार 465 टेस्ट भी हुए हैं.


उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले और संक्रमण दर


 पहाडी राज्य उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 292 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5 हजार 9 हो गई है. वहीं प्रदेश में संक्रमण दर 7.57% है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में यहां कुल 17 हजार 77 टेस्ट हुए हैं.


पंजाब में कोविड-19 के मामले और संक्रमण दर


चुनावी राज्य पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3 हजार 969 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 19 हजार 379 हो गई है. वहीं संक्रमण दर 19.31 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में यहां 20 हजार 554 कोविड टेस्ट भी हुए हैं.   


चुनावी राज्यों में इस तारीख से होगा मतदान


बता दें कि यूपी में 403 विधानसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में मतदान होगा. 10 फरवरी से राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा.  14 फरवरी को पंजाब में एक ही चरण में सभी 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को सभी चुनावी राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होते ही बगावत शुरू, मोगा से विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी का साथ


Delhi Corona News: दिल्ली में 5 दिनों में कोरोना से हुई 46 मौतें, 50% से अधिक बुज़ुर्ग शामिल