Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में अब बिजली का नया कनेक्शन लगवाने वाले लोगों को केबल खरीदने की जरूरत नहीं है. बिजली निगम खुद केबल मुहैया कराएगा. पहले कोई भी नया बिजली कनेक्शन लगवाता था तो अपनी केबल खुद खरीद कर लाता था और तब जाकर उसका मीटर लगा पता था, लेकिन अब बिजली निगम ने लोगों की सुविधा के लिए खुद केबल देनी शुरू कर दी है, जिसमें मीटर लगवाने वाले से न कोई चार्ज लिया जाएगा और न ही केबल के पैसे.


दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को खुद सर्विस कनेक्शन केबल उपलब्ध करवाएगा. बिजली निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि निगम के पास एक (सिंगल) फेस के नए कनेक्शन जारी करने के लिए पीवीसी केबल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. निगम ने सभी ऑपरेशन उपमंडल कार्यालय में उसका अग्रिम आवंटन कर दिया है. इसके बाद आम उपभोक्ता को अपनी केबल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि निगम खुद उसको केबल देगा.


शिकायत आने पर होगी कार्रवाई


अमित खत्री ने बताया कि अब से यदि आवंटन के बावजूद उपभोक्ताओं से पीवीसी केबल मांगने की कोई शिकायत सामने आती है, तो इसे बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी अधिकारी के साथ-साथ कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संदर्भ में सभी संबंधितों को सख्त और सावधानीपूर्वक अनुपालन के लिए उचित निर्देश दिए गए हैं.


बिजली निगम के स्टोर में है पर्याप्त केबल


बिजली निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि बिजली निगम के स्टोर में पर्याप्त केबल उपलब्ध है. नए कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए, सभी ऑपरेशन उपमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सिंगल फेस के नए कनेक्शन जारी करने के लिए निगम के पास उपलब्ध एलटी पीवीसी केबल का ही उपयोग करें. इस संबंध में संबंधित उपभोक्ताओं से फीडबैक लें और यह सुनिश्चित करें कि आवेदक से फील्ड स्टाफ की ओर से किसी पीवीसी की मांग नहीं की जा रही है. उपभोक्ता को शीघ्र ही नया बिजली कनेक्शन जारी करें.


15 दिनों के अंदर मिल जाएगी पीवीसी केबल


इसके अलावा, फील्ड कार्यालयों की सुविधा के लिए, उनके मासिक उपभोग के आधार पर सिंगल फेस कनेक्शन जारी करने के लिए पंद्रह दिनों की औसत आवश्यकता के बराबर पीवीसी केबलों को अग्रिम रूप से आवंटित करने का निर्णय लिया गया है. उपयोग की गई मात्रा के खिलाफ पुनःपूर्ति संबंधित उपमंडल से उपयोग प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा BJP-JJP गठबंधन? बीरेंद्र सिंह के दावे से गरमाई सियासत