​Gurugram: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में शनिवार और रविवार को दो दिन सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 तक पचगांव और आसपास के गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी. बिजली विभाग ने नोटिस जारी कर बताया है कि शनिवार एवं रविवार 27-28 जुलाई को एचवीपीएन द्वारा 220 केवी पचंगाव पावर हाउस के पीछे पचंगाव से फरूखनगर की नई टावर लाईन का कार्य किया जाना है.


जिसके कारण 33 केवी पचंगाव पावर हाउस से चलने वाले सभी 11 केवी फीडर की सप्लाई सुबह 8 बजे से दोपहर 01 बजे तक बन्द रहेगी.


इन इलाकों में रहेगी बिजली बाधित
इस दौरान 33 केवी पचंगाव पावर हाउस से बिजली आपूर्ति वाले गांव कुकडोला, फाजलवास, ग्वालियर, खेडकी बाघनकी, चादंला डुगंरवास, पुखरपुर, मोकलवास, राजा की ढाणी व इस एरिया की अन्य ढाणियों में बिजली बाधित रहेगी. करीब 10 गांव की लाइट शनिवार और रविवार को सुबह से दोपहर तक बाधित रहेगी. दोनों दिन दोपहर एक बजे के बाद बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी. 


करना पड़ेगा थोड़ी दिक्कत का सामना 
सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 तक खेती करने वाले किसानों को भी थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि पचगांव के आसपास लगने वाले सभी गांव वाले खेती पर ही निर्भर हैं.आजकल खेतों में फसल के लिए पानी देना ज्यादा जरूरी है. इसलिए दो दिन दोपहर तक किसानों के लिए दिक्कत समय है. हालांकि 2 दिन पावर हाउस में काम करने के बाद बिजली व्यवस्था पहले की तरह सुचारू कर दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Ajay Chautala: जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला की कार हादसे की शिकार, बाल-बाल बचे