Haryana Electricity Price Hike: 69 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका! हरियाणा में महंगी हुई बिजली, सरकार ने जारी किए नए रेट
हरियाणा में 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है. अब अगर 200 यूनिट से 1 यूनिट भी ज्यादा बिजली खर्च की तो 52 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से खर्च करने पड़ेंगे.
Haryana News: हरियाणा में लोगों पर अब मंहगाई की मार और पड़ने वाली है. जहां आम जनता पहले ही मंहगाई से त्रस्त है, अब बिजली के बिल को लेकर बढ़ने वाला खर्च उन्हें झटका देगा. हरियाणा सरकार नए फैसले से करीब 69 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ने वाला है. बिजली बिल को लेकर अब जो नया फैसला लिया गया है उसके अनुसार 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले लोगों को अगले 3 महीने तक 52 पैसे प्रति यूनिट ईंधन अधिभार समायोजन जोड़ कर देना होगा. ये बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से जून 2023 तक जारी रहेगी.
किसानों को दी गई छूट
सरकार के इस फैसले से जहां 69 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ने वाला है वहीं किसानों को इसमें छूट दी गई है. साथ ही 200 यूनिट तक हर महीने खर्च करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को भी एफएसए की इन बढ़ी हुई दरों से बाहर रखा गया है. यानि अब 200 यूनिट से अगर 1 यूनिट भी ज्यादा खर्च की गई तो बिजली उपभोक्ता को 100.52 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे. बिजली निगमों की ओर से यह अधिसूचना जारी कर दी गई है.
कंपनियों ने लेटर किया जारी
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा वितरण निगम हरियाणा में दो बिजली वितरण कंपनियां है. इन कंपनियों की तरफ से लेटर जारी कर दिया गया है. इन कंपनियों के अनुसार FSA 47 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित की गई है. वही 5 पैसे प्रति यूनिट को टैक्स लेवी के रूप में बिलों में जोड़ा जाएगा. वही आपको बता दें कि एफएसए को अल्पकालिक समझौतों के माध्यम से अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति के लिए खर्च की गई बिजली कंपनियों द्वारा राशि वसूली के लिए प्रभावी किया जाता है. यानि अब अगर इस नई अधिसूचना के अनुसार हर महीने 201 यूनिट बिजली भी अगर खर्च की गई तो उपभोक्ता को हर महीने 100.52 रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: Sonipat News: प्रेमिका को पहले कनाड़ा से बुलाया, फिर हत्या कर शव फार्म हाउस में दबाया, 9 माह बाद ऐसे हुआ खुलासा