Chandigarh Power Outage: बिजली गुल होने की वजह से परेशान चंडीगढ़ के लोगों को 36 घंटे के बाद बड़ी राहत मिल गई है. चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को रद्द कर दिया. 


चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली के निजीकरण का विरोध कर रहे थे. बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से तीन दिन की हड़ताल बुलाई गई थी. बिजली कर्मचारियों का दावा है कि निजीकरण होने से दरों में इजाफा होगा. इस हड़ताल की वजह से चंडीगढ़ के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. चंडीगढ़ के अधिकतर इलाकों में पिछले 36 घंटों से बिजली गुल रही. 


बुधवार को हालांकि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल पर सख्त रूख दिखाया. हाईकोर्ट ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई. हाईकोर्ट की फटकार के तुरंत बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का फैसला किया.


चीफ इंजिनियर को भी लगी फटकार


इससे पहले हाईकोर्ट ने चंड़ीगढ़ बिजली विभाग के चीफ इंजिनियर को भी फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट की ओर से चीफ इंजिनियर से बैकअप प्लान के बारे में पूछा गया था. मंगलवार देर रात से ही चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में बिजली बहाल होने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.


चंडीगढ़ के लोगों के लिए हालांकि बीते दो दिन काफी मुश्किल रहे. बिजली नहीं आने की वजह से ना सिर्फ पानी की सप्लाई बाधित हुई बल्कि हॉस्पिटल में मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. सरकारी हॉस्पिटल्स में बिजली नहीं होने की वजह से कई ऑपरेशन टाले गए.


Haryana News: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार को घेरा, राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ने का दावा किया