Haryana: हरियाणा में सरकार के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का हल्लाबोल, 1 अक्टूबर से सिरसा में महापड़ाव की तैयारी
Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ में आज बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि सरकार ने अब भी उनकी मांगें नहीं मानी तो वो आंदोलन करने वाले है.
![Haryana: हरियाणा में सरकार के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का हल्लाबोल, 1 अक्टूबर से सिरसा में महापड़ाव की तैयारी electricity workers protest in bahadurgarh haryana, Preparation for Mahapadav in Sirsa from 1st October Haryana: हरियाणा में सरकार के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का हल्लाबोल, 1 अक्टूबर से सिरसा में महापड़ाव की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/ac7ac4ed9342a7a49f641ca0e88447621695975199426743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में आज बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ऑल हरियाणा पावर वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कर्मचारी ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सिरसा से उनके आंदोलन की शुरूआत होने वाली है. 1 अक्टूबर को वो हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के कार्यालय के सामने महापड़ाव ड़ालेंगे. आपको बता दें कि बिजली कर्मचारी और बिजली मंत्री के बीच मांगों पर सहमति नहीं बनने के बाद कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान किया है.
21 अक्टूबर को बिजली कर्मचारी करेंगे रैली
वहीं बिजली कर्मचारियों की तरफ से कहा गया है कि 1 अक्टूबर को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के कार्यालय के सामने महापड़ाव ड़ालने के बाद वो वहीं पर 21 अक्टूबर को एक रैली भी करेंगे. बिजली कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं जाएगी तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. बहादुरगढ़ में प्रदर्शन के दौरान बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बिजली कर्मचारियों की ये है मांगें
ऑल हरियाणा पावर वर्कर्स यूनियन लंबे समय से अपनी मांगें मंगवाने के लिए लंबे समय से संघर्षत है. इनकी मुख्य मांगें है कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, ठेका प्रथा को बंद करना, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करना, किसानों को ट्यूबल चलाने के लिए बिजली कनेक्शन तुरंत देने की मांग, आम लोगों को 24 घंटे सस्ती बिजली मुहैया करवाने की मांग, इसके अलावा नई कर्मचारियों की भर्ती करने और हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने की मांग ऑल हरियाणा पावर वर्कर्स यूनियन की तरफ से की जा रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में बिजली कर्मचारियों ने बहादुरगढ़ में प्रदर्शन किया था. बिजली संशोधन विधेयक के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने धरना दिया था. उन्होंने सरकार पर बिजली विभाग का निजीकरण कर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: Kotkapura Goli Kand: कोटकपुरा गोलीकांड में सुखबीर बादल समेत 6 आरोपियों को राहत, हाईकोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)