Ellenabad Bypoll: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला (Abhay Chautala) बाजी मारते दिख रहे हैं. दो राउंड की गिनती के बाद अभय चौटाला ने 2,270 वोटों से बढ़त बना रखी है. इससे पहले अभय चौटाला ऐलनाबाद विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं.


इलेक्शन कमीशन की बेवसाइट के अनुसार सुबह 11 बजे तक इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला को 6915 वोट मिले हैं. बीजेपी (BJP) उम्मीदवार गोबिंद कांडा 4645 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार पवन बेनिवाल को 4417 वोट मिले हैं. 


सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती का काम जारी है. बेहद ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई. यह जानकारी एक चुनाव अधिकारी ने दी. दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद है. 30 अक्टूबर को हुए चुनाव में 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था.


किसान आंदोलन के लिए क्यों अहम है नतीजा


सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के डॉ अंबेडकर विधि भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है. तीन कृषि कानूनों के विरोध में जनवरी में चौटाला के इस सीट से इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था. किसान नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ प्रचार करते हुए अभय चौटाला को समर्थन देने के संकेत दिए थे. किसान आंदोलन के मद्देनज़र भी चुनावी नतीजों को बेहद अहम माना जा रहा है.


ऐलनाबाद विधानसभा सीट हमेशा से ही चौटाला परिवार का गढ़ रही है. सजा पूरी होने के बाद इनेलो मुखिया ओम प्रकाश चौटाला ने भी ऐलनाबाद चुनाव में जमकर प्रचार किया. जेजेपी के गठन के बाद इनेलो राज्य में एक सीट तक ही सिमट कर रह गई थी. इनेलो की नज़रें इस चुनाव के जरिए एक बार फिर से मजबूत होने पर हैं. 


Navjot Singh Sidhu ने चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, कहा- चुनाव से पहले दिया जा रहा 'लॉलीपॉप'