Ellenabad By-election Results: अनिल विज ने अभय चौटाला पर साधा निशाना, किसान आंदोलन की जीत को किया खारिज
Ellenabad By-election Results: अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा दिया था. लेकिन दोबारा चुनाव होने पर अभय की जीत का अंतर कम हो गया.
Ellenabad By-election Results: ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय चौटाला ने अपनी जीत को किसानों की जीत बताया है. हरियाणा के गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज हालांकि ऐसा नहीं मानते हैं. विज का कहना है कि तकनीकी रूप से अभय जीत गए लेकिन नैतिक आधार पर वह हार गए.
विज का कहना है कि किसान आंदोलन ऐलनाबाद चुनाव में ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं रहा. विज ने कहा, ''जिस मुद्दे पर उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया उसे ऐलनाबाद के लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया. अगर वह मुद्दा इतना मजबूत होता तो उनकी जीत का अंतर बढ़ जाता. तथ्य यह है कि इस बार उनका अंतर कम हुआ है, यह साबित करता है कि लोगों ने उस मुद्दे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है जिसके लिए उन्होंने इस्तीफा दिया.''
विज ने कहा कि कांग्रेस को भी ऐलनाबाद के लोगों ने आईना दिखाया है. हालांकि, अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने आधिकारिक तंत्र का दुरुपयोग किया और मतदाताओं को धन का प्रलोभन देकर शक्ति का दुरुपयोग किया. चौटाला ने कहा, ''इसके बावजूद सरकार बीजेपी चुनाव हार गई. मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.''
अभय चौटाला की जीत का अंतर घटा
बीजेपी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओ पी धनखड़ हालांकि पार्टी के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद उनकी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और वास्तव में यह एकमात्र ऐसा संगठन है जिसे फायदा हुआ है. धनखड़ ने कहा, ''हमारी पार्टी के लिए लोगों का समर्थन बढ़ रहा है.''
बता दें कि इस साल की शुरुआत में अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. अभय चौटाला की जीत का अंतर 12 हजार से घटकर 7 हजार रह गया.
Tikri Border: क्या पूरी तरह से खुलेगा रास्ता? हरियाणा के सीएम ने किया यह दावा