किसान आंदोलन के लिए संतोषजनक नहीं है ऐलनाबाद के चुनावी नतीजे, बीजेपी के साथ है शहरी वोटर
Ellenabad By-election Results: किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं ने बीजेपी को हराने की अपील की थी. इसके बावजूद अभय चौटाला की जीत का अंतर कम हुआ है.
![किसान आंदोलन के लिए संतोषजनक नहीं है ऐलनाबाद के चुनावी नतीजे, बीजेपी के साथ है शहरी वोटर Ellenabad by election results are worrying sigh for Farmer Protest, Urban Voter are with BJP किसान आंदोलन के लिए संतोषजनक नहीं है ऐलनाबाद के चुनावी नतीजे, बीजेपी के साथ है शहरी वोटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/c56040708c24c94cefa0ad4b984a8386_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ellenabad By-election Results: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय चौटाला को जीत मिली है. तीन कृषि कानूनों के लिए खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के लिए ऐलनाबाद उपचुनाव को बेहद अहम माना जा रहा था. लेकिन शहरी वोटर्स का बीजेपी के फेवर में वोट करना किसान नेताओं की चिंता बढ़ा रहा है.
दरअसल अभय चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े हुए नेताओं ने ना सिर्फ ऐलनाबाद उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के खिलाफ वोट डालने की अपील की थी बल्कि अभय चौटाला को समर्थन करने के संकेत भी दिए थे.
शहरी वोटर बीजेपी के साथ
इतना ही नहीं हरियाणा के सिरसा जिले में सिख और जाट वोटर्स की अच्छी खासी तादाद है. सिरसा हरियाणा के उन जिलों में शुमार है जहां खेती किसानी से बड़ी आबादी जुड़ी हुई है. इसी वजह से सिरसा जिले की ऐलनाबाद सीट पर बीजेपी की करारी हार होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार ने अभय चौटाला को अच्छी खासी टक्कर दी है.
किसान आंदोलन से जुड़े नेता रमनदीप मान ने स्वीकार किया है कि बीजेपी अर्बन क्षेत्र में मजबूत है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''ऐलनाबाद विधानसभा सीट के नतीजे बीजेपी के पक्ष में और खिलाफ ध्रुवीकरण को साफ दिखाते हैं. शहरी वोटर्स बीजेपी के साथ जुड़ा हुआ है इसलिए बीजेपी ऐलनाबाद टाउन के तीन राउंड में जीत दर्ज कर पाई.''
कम हुआ अभय की जीत का अंतर
किसान आंदोलन से मिले समर्थन के बावजूद अभय चौटाला की जीत का अंतर पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुआ है. 2019 में अभय चौटाला ने इस सीट पर 11922 वोट से जीत दर्ज की थी. इस बार अभय चौटाला ने बीजेपी उम्मीदवार गोबिंद कांडा को 6730 वोट के अंतर से हराया.
2019 के चुनावी नतीजों की बात करें तो पिछले चुनाव के मुकाबले इनेलो को 5.63 फीसदी वोट ज्यादा मिले जबकि 4.74 फीसदी वोट का फायदा हुआ. किसान आंदोलन के जरिए हरियाणा की सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाई बैठी कांग्रेस को ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव में 9.70 फीसदी वोट का नुकसान उठाना पड़ा है.
Amarinder Singh के पक्ष में खड़े हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, जानें क्या है मुद्दा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)