Abhay Chautala किसानों से मिलने सिंघु और टिकरी बॉर्डर जाएंगे, आंदोलन के लिए दोबारा इस्तीफा देने को तैयार
Ellenabad Bypoll: ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव में मिली जीत को अभय चौटाला ने किसानों की जीत बताया है. अभय ने आंदोलन के लिए दोबारा इस्तीफा देने की बात भी कही.
Ellenabad Bypoll: हरियाणा की ऐलनाबाद (Ellenabad) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने जीत दर्ज की है. अभय चौटाला का कहना है कि उपचुनाव में किसानों को जीत मिली है. अभय चौटाला ने यह भी कहा है कि किसानों के कहने पर वो दोबारा विधानसभा से इस्तीफा देने को तैयार हैं.
अभय चौटाला ने केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के गोबिंद कांडा को 6,739 मतों के अंतर से हराया. कांग्रेस के पवन बेनीवाल तीसरे स्थान पर रहे.
चौटाला ने कहा कि वह दिवाली त्योहार के बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए दिल्ली के टिकरी और सिंघु बॉर्डर जाएंगे. चौटाला ने कहा, ''यह मेरी जीत नहीं है. यह किसानों और ऐलनाबाद के लोगों की जीत है.''
विरोधियों को लेकर क्या कहा?
अभय चौटाला ने अपने विरोधियों पर गंभीर आरोप लगाए. अभय चौटाला ने कहा, ''मेरी जीत का अंतर बहुत बड़ा होने वाला था, मैं 50,000 से अधिक मतों से जीतता, अगर बीजेपी-जेजेपी खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होती और कांग्रेस ने उनके साथ सांठगांठ नहीं की होती.''
चौटाला ने आरोप लगाया, ''मतदाताओं को लुभाने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया गया, आधिकारिक तंत्र का दुरुपयोग किया गया. हमने निर्वाचन आयोग को 15 शिकायतें दीं लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला.''
बता दें कि अभय चौटाला पांचवीं बार ऐलनाबाद विधानसभा सीट से विधायक बनने में कामयाब हुए हैं. सिरसा की ऐलनाबाद सीट हमेशा से देवीलाल परिवार का गढ़ रही है.
Charanjit Singh Channi ने नवजोत सिद्धू को दिया करारा जवाब, विधायकों को दिलाया भरोसा