Ellenabad Bypoll: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे दो नवंबर को आने हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने वोटों की गिनती को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. एग्जिट पोल में हालांकि अभय चौटाला की जीत का दावा किया जा रहा है.


जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए पूरे धैर्य व बिना विचलित हुए सहज रूप से कार्य करें. उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी से कहा कि कोई ऐसी गतिविधि मतदान केंद्र में न होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित हो. 


उन्होंने आगे कहा, ''हर टेबल पर सभी आवश्यक सामग्री व स्टेशनरी आदि उपलब्ध रहे ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो और मतों की गिनती सुचारू रूप से जारी रहे.''


क्या अभय चौटाला को मिलेगी जीत


जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतगणना केंद्रों का जायजा लेते हुए वहां पर की गई तमाम प्रबंधों व व्यवस्थाओं की जानकारी और अधिकारियों को इस संबंध आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


बता दें कि इनेलो नेता अभय चौटाला ने इस साल की शुरुआत में किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा की सदस्या से इस्तीफा दे दिया था. पिछले 10 महीने से ऐलनाबाद की सीट खाली थी और कोविड 19 की वजह से यहां चुनाव करवाने में देरी हुई.


ऐलनाबाद की सीट पर इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला, बीजेपी उम्मीदवार गोबिंद कांडा और कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल के बीच मुख्य टक्कर बताई जा रही है. अब तक सामने आए अधिकतर एग्जिट पोल में अभय चौटाला के करीब 20 हजार वोटों से जीतने का दावा किया जा रहा है.


DA Hike in Punjab: सरकारी कर्मचारियों को पंजाब सरकार का तोहफा, डीए में हुई बढ़ोतरी