Ellenabad Bypoll: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहा है. किसान आंदोलन (Farmer Protest) के मद्देनज़र इस चुनाव को बेहद अहम माना जा रहा है. किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे तमाम संगठन बीजेपी-जेजेपी (BJP-JJP) गठबंधन का विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही एसकेएम (SKM) के नेता राकेश टिकैत ने इंडियन नेशनल लोकदल अभय चौटाला को समर्थन देने के संकेत दिए हैं.
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और एसकेएम के तमाम बड़े नेता बुधवार को ऐलनाबाद में बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा, ''6 महीने पहले एक आदमी यहां पंचायत में झोला रखकर गया था, अब उसका झोला वापिस कर दो, उसका जो सामान था उसे वापिस दे दो.''
क्या खत्म होगा आंदोलन?
राकेश टिकैत की इस बात से साफ है कि किसान संगठन अभय चौटाला के पक्ष में खड़े हैं. अभय चौटाला ने इस साल की शुरुआत में किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलनाबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था. उपचुनाव की घोषणा होने के बाद अभय चौटाला ने हालांकि दोबारा चुनाव लड़ने का फैसला किया.
राकेश टिकैत ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि तीन कृषि कानूनों के रद्द हुए बिना किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा. इसके साथ ही राकेश टिकैत का कहना है कि अगले साल यूपी चुनाव में भी किसान संगठन बीजेपी का विरोध जारी रखेंगे.
बता दें कि ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला, कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल और बीजेपी उम्मीदवार गोबिंद कांड़ा के बीच है.
Singhu Border: क्या किसान आंदोलन के साथ डटे रहेंगे Nihang Sikh? सामने आई अहम जानकारी
Singhu Border: क्या किसान आंदोलन के साथ डटे रहेंगे Nihang Sikh? सामने आई अहम जानकारी