Elvish Yadav पर लगा रेव पार्टी में सापों का जहर सप्लाई करने का आरोप, हरियाणा BJP नेता ने किया बचाव
Elvish Yadav FIR: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी करने का आरोप लगा है. नोएडा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस मामले पर अब बीजेपी नेता अरुण यादव ने पोस्ट किया है.
Haryana News: बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) में होने वाली रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने में एल्विश यादव का नाम लिया जा रहा है. इसको लेकर अब हरियाणा बीजेपी (BJP) आईटी प्रभारी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण यादव (Arun Yadav) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर एल्विश यादव का बचाव किया है.
अरुण यादव ने पोस्ट में लिखा, "एल्विश यादव ने बयान जारी कर कहा है कि अगर दोषी हूं तो किसी भी तरीके की सजा के लिए तैयार हूं. उनपर लगे सभी आरोप निराधार हैं. वह लगभग एक महीने से अपने अलग-अलग कार्यक्रमों और शूटिंग में व्यस्त हैं. कभी लंदन, कभी मुंबई, कभी इंदौर, कभी अहमदाबाद में उनके कार्यक्रम चल रहे हैं. नोएडा जाने का कोई सवाल ही नहीं उठाता. उन्होंने कहा कि वो जांच प्रक्रिया में हर तरीके से सहयोग करने के लिए तैयार हैं".
Elvish Yadav ने बयान किया जारी
— Arun Yadav🇮🇳 (@beingarun28) November 3, 2023 [/tw]
अदर दोषी हूं तो किसी भी तरीके की सजा के लिए तैयार
सभी आरोप निराधार वह लगभग 1 महीने से अपने विभिन्न कार्यक्रमों और शूटिंग में व्यस्त है कभी लंदन कभी मुंबई कभी इंदौर कभी अहमदाबाद में चल रहे हैं कार्यक्रम
नोएडा जाने का कोई सवाल ही नहीं उठाता…
क्या है पूरा मामला?
नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार करते हुए नौ सांपों को भी बचाया है. गुरुवार को रेव पार्टी के लिए लोग सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में इकट्ठे हुए थे. पुलिस ने 'पीपल फॉर एनिमल्स' की शिकायत के बाद वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों और आपराधिक साजिश के तहत एल्विश यादव समेत 5 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
एल्विश यादव पर क्या है आरोप?
बीजेपी सांसद मेनका गांधी की ओर से संचालित पीएफए के शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने प्राथमिकी में दावा किया कि उनके समूह को पता चला था कि यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके सहयोगी नोएडा और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से रेव पार्टियों का आयोजन करते थे और जीवित सांपों और सांप के जहर के साथ वीडियो बनाते थे."
यह भी पढ़ें: Gurugram Air Pollution: गुरुग्राम में प्रदूषण से बढ़ रही परेशानी, धारा 144 लागू, डॉक्टर ने दी जरूरी सलाह