Punjab News: पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर गुरुवार रात को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जब एक के बाद एक 4 फ्लाइट्स की अमृतसर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इसके बाद इन्हें रात 2 बजे के करीब अमृतसर एयरपोर्ट से रवाना किया गया.


दरअसल, गुरुवार रात पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देर रात दिल्ली का मौसम काफी खराब हो गया था. जिसकी वजह से 11 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया. इन 11 फ्लाइट्स की अलग-अलग शहरों में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई, जिसमें से एक अमृतसर एयरपोर्ट भी शामिल है.


कई फ्लाइट्स को किया डायवर्ट


मीडिया रिपोर्टस की मानें तो गुरुवार देर रात पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में अचानक तेज हवाएं चलने लगी. जिसकी वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हुआ. खराब मौसम के चलते 9 डोमेस्टिक व 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. इसमें से चार फ्लाइट्स अमृतसर तो तीन फ्लाइट्स जयपुर और इसके अलावा अन्य फ्लाइट्स को अहमदाबाद, इंदौर, चेन्नई और ग्वालियर में लैंड करवाना पड़ा. रात 2 बजे के करीब जब मौसम ठीक हुआ तो इन फ्लाइट्स को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. 


इन फ्लाइट्स ने अमृतसर में किया लैंड


बेंगलुरु दिल्ली फ्लाइट विस्तारा UK818 अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया. इसके अलावा भुवनेश्वर दिल्ली फ्लाइट इंडिगो 6E2207, मुंबई दिल्ली फ्लाइट विस्तारा UK940, सऊदी अरब के रियाध से दिल्ली आने वाली फ्लाइट एयर इंडिया AI926 को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया. 


इन फ्लाइट्स की जयपुर में हुई लैंडिग


इंदौर- दिल्ली आने वाली इंडिगो 6E2174 को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया. इसके अलावा झारसुगुड़ा दिल्ली फ्लाइट स्पाइसजेट SG8362, राजकोट दिल्ली फ्लाइट एयर इंडिया AI404 जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गई. 


इन एयरपोर्ट पर भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग


पुणे दिल्ली फ्लाइट एयर इंडिया AI850 को ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड किया गया. वहीं कोलकाता दिल्ली फ्लाइट इंडिगो 6E6183 को इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड किया गया. इसके अलावा हांगकांग दिल्ली इंटरनेशनल फ्लाइट कैथे-पैसेफिक CX 695 को चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया. तो मुंबई दिल्ली फ्लाइट एयर इंडिया AI888 की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गई. 


यह भी पढ़ें: Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में इस बार होमवर्क नहीं करेंगे बच्चे, मोबाइल व्रत के अलावा करेंगे ये काम