Haryana News:  हरियाणा के सोनीपत से एंटी गैंगस्टर यूनिट और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है. सोनीपत जिले के गांव नाहरी के पूर्व सरपंच सुनील दहिया की गोली मारकर हत्या करने वाले गैंगस्टर और एंटी गैंगस्टर यूनिट के बीच ये मुठभेड़ हुई है. जिसमें गैंगस्टर कर्ण के पैर पर गोली लगी है. उसे खरखोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले को लेकर कुछ देर में प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाली है. 


आरोपी से हथियार बरामद
पूर्व सरपंच सुनील दहिया की हत्या के आरोपी गैंगस्टर कर्ण और एंटी गैंगस्टर यूनिट के बीच सोनीपत जिले गांव फिरोजपुर बांगर से गांव जटोला जाने वाले रास्ते पर देर रात यह मुठभेड़ हुई है. इस दौरान पुलिस की गोली से गैंगस्टर कर्ण घायल हो गया. पुलिस को आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए है. वहीं पुलिस ने घायल गैंगस्टर कर्ण को अस्पताल में भर्ती कराया है. और मामले की जांच में जुट गई है.


पूर्व सरपंच के सिर में मारी थी गोली
आपको बता दें कि गांव नाहरी के पूर्व सरपंच सुनील दहिया की 5 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूर्व सरपंच अपनी बाइस के गांव खेड़ी मनाजात की ओर जा रहे थे. इस दौरान हमलावरो ने उन्हें घेर कर सिर में गोली मार दी थी. जिसके बाद सड़क से गुजरने वाले राहगिरो ने जब वहां पूर्व सरपंच का शव पड़ा देखा तो ग्रामीणों और पुलिस को इसकी सूचना दी. सुनील दहिया को 3 गोलियां लगी थी एक गोली उनके सिर में तो दो गोलियां उनके मुंह पर लगी थी. पूर्व सरपंच की हत्या से गुस्साएं ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल के सामने बहालगढ़ रोड को जाम लगा दिया था औऱ आरोपियों पर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई थी. पूर्व सरपंच की पत्नी ने मामले में 12 लोगों को नामजद कराते हुए हत्या व षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज कराया था. 


यह भी पढ़ें: Punjab: पटियाला में पुलिसवाले की शर्मनाक हरकत, बुजुर्ग पर बरसाएं डंडे, सुखबीर बादल बोले- ‘वर्दी की आड़ में अत्याचार’..