Punjab News: पंजाब के मोहाली से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. मोहाली के डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को गोली लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए है. तीनों आरोपियों के ऊपर कई मामले दर्ज है.
महिला को मारने की दी थी सुपारी
मोहाली के डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ने बताया कि 15 से 20 दिन पहले डेरा बस्सी में एक सरोज नाम की बुजुर्ग महिला पर घर के बाहर दो बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया था कि दो लोगों को महिला की हत्या करने की सुपारी दी थी.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपियों की लगी गोली
मोहाली डीएसपी ने आगे बताया कि हमें सूचना मिली थी कि जिन आरोपियों ने महिला को मारने की सुपारी ली थी वो खिजराबाद इलाके में देखे गए है. किसी भट्ठे के पास वो रह रहे है. जिसके बाद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. शाम के समय तीन आरोपी है एक स्पीडिंग बाइक पर दिखाई दिए. पुलिस ने जब आरोपियों को रूकने के लिए इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जबावी फायरिंग में आरोपियों को गोली लगी और वो घायल हो गए.
जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से दो 30 बोर की पिस्टल बरामद की हैं. तीनों आरोपियों पर कई मामले दर्ज है. मुख्य शूटर नरेश पर 14 एफआईआर दर्ज है. आरोपी अक्षय 2 मामलों में हरियाणा पुलिस का वांटेड है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी का 11 मार्च को गुरुग्राम दौरा, CM खट्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, SPG ने संभाला मोर्चा